- सोनबरसा बाजार स्थित बैंक से रुपए लेकर निकली महिला के साथ लूट

- बैंक से ही पीछा कर रहे थे बदमाश, चौरीचौरा एरिया के सोनबरसा में हुई वारदात

GORAKHPUR: यदि आप बैंक से रुपए निकालने जा रहे हैं तो जरा सावधान रहिए। बैंक के आसपास कहीं भी चोर-उचक्के हो सकते हैं जो मौका देखते ही आपके पैसे उड़ा सकते हैं। चौरीचौरा एरिया के सोनबरसा बाजार स्थित बैंक से कैश लेकर लौट रही महिला से बदमाशों ने शुक्रवार को 24 हजार रुपए लूट लिए। वारदात के बाद महिला रोती रही। सूचना मिलने के बाद भी पहले तो पुलिस ने टरकाने की कोशिश की लेकिन जब पब्लिक का दबाव पड़ा तो पुलिस हरकत में आई।

सामने से आए बदमाशों ने की वारदात

पिपराइच एरिया के बरईपार निवासी रामवृक्ष की पत्‍‌नी लक्ष्मी देवी का बैंक एकाउंट एसबीआई की सोनबरसा बाजार की ब्रांच में है। शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे वह बैंक पहुंचीं। अपने एकाउंट से 24 हजार रुपए निकालीं। कैश का भुगतान होने पर झोले में रखकर पैदल ही वह घर जाने लगीं। सोनबरसा बाजार कस्बे से बाहर निकलीं तभी बाइक सवार बदमाश सामने से आ गए। महिला के बगल से गुजरते ही बदमाशों ने नकदी से भरा झोला छीन लिया।

पलभर में हुए गायब

अचानक लूट की वारदात से महिला हक्की-बक्की रह गई। पल भर में ही बदमाश रुपए लेकर गायब हो गए। डर के मारे महिला शोर भी नहीं मचा पाई। बदमाशों के जाने पर महिला परेशान महिला सड़क पर दहाड़ मारकर रोने लगी। राहगीरों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। पहले तो पुलिस ने मामले को टरकाने की कोशिश की लेकिन पब्लिक का दबाव बढ़ा तो जांच पड़ताल में लग गई।

बॉक्स

केस-1

अभी गुरुवार को ही दोपहर में चौरीचौरा एरिया में ही बदमाशों ने एक महिला का पर्स छीन लिया था। महराजगंज जिले के बृजमनगंज निवासी बबलू की ससुराल मुंडेरा बाजार में है। उनकी पत्‍‌नी शिवानी मुंडेरा बाजार स्थित अपने मायके में गई थी। गुरुवार की सुबह करीब छह बजे ट्रेन पकड़ने के लिए वह चौरीचौरा रेलवे स्टेशन जा रही थीं। गेट के पास कंधे में टंगा बैग छीनकर उचक्का फरार हो गया। महिला के पर्स में सात सौ रुपए सोने-चांदी के गहने और मोबाइल सहित कई जरूरी सामान थे।

केस-2

मंगलवार की शाम चौरीचौरा स्थित पीएनबी एटीएम से 10 हजार रुपए निकाल रहे युवक का पैसा लेकर उचक्का फरार हो गया था। रामनगर टोला निवासी रवि कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस बदमाश की तलाश करने का दावा करती रही। हालांकि अभी पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है।

यह बरतें सावधानी

- बैंक जाने की सूचना किसी को न दें न ही इस तरह का कभी कोई सोशल मीडिया पर स्टेटस डालें।

- बैंक के अंदर विदड्राल भरते समय गोपनीयता बनाएं। ऐसी सावधानी बरतें कि कोई एमाउंट न देख पाए।

- कैश लेने के बाद काउंटर पर खड़े होकर मिलान कर लें।

- काउंटर के पास ही रुपए को अपने पॉकेट या बैग में ठीक से रख लें, उसे दिखाते हुए बैंक में इधर-उधर न घूमें या गिनते हुए बाहर न निकलें।

- बैंक में 5-10 मिनट वेट कर लें। कोई आपको घूर रहा हो या संदिग्ध लगे तो सतर्क हो जाएं।

- किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका ब्रांच मैनेजर, पुलिस को सूचना दें।

- यदि कैश अधिक है तो कोशिश करें कि उसे अकेले लेकर न जाएं।

- बैंक से निकलते समय भी मोबाइल पर किसी को इस बाबत जानकारी शेयर न करें।

वर्जन

Posted By: Inextlive