- राजघाट के घंटाघर की घटना, बाइक से आए दो लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम

- रेडिमेडकी दुकान में लगे सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की पहचान में जुटी पुलिस

GORAKHPUR: सिटी के व्यस्ततम एरिया घंटाघर में पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर लुटेरों ने पुलिस बनकर साढ़े 5 लाख के जेवर लूट लिए। देवरिया के बड़े सराफा कारोबारी का मुनीम 5.20 लाख का जेवरात खरीद कर देवरिया जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताकर तलाशी शुरू कर दी। मुनीम ने जब विरोध किया तो पुलिसिया अंदाज में फटकार लगाते हुए हाथ में रखा थैला लेकर फरार हो गए। जैसे ही लूट की सूचना मिली मौके पर एसपी सिटी, सीओ और पुलिस पहुंच गई। पास के एक कपड़े की दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे से मदद ली जा रही है।

पुलिस चौकी का भी नहीं डर

देवरिया के आर्यनगर समाज की गली में संतोष वर्मा की सर्राफा की दुकान है। उनका कारीगर सुनील वर्मा बुधवार को हाल्सीगंज के शीतला माता मंदिर के पास थोक व्यापारी राजकुमार मिश्र की दुकान से सोना खरीदने आया था। करीब 190 ग्राम सोना खरीदकर पैदल ही घंटाघर से रेती रोड की तरफ बढ़ा। शाम सात बजे अभी वह घंटाघर से आगे ही बढ़ा था कि दो बाइक सवार ने कारीगार को रोक लिया। दोनों ने खुद को पुलिस बताते हुए बैग की जांच कराने को कहा। बैग में रखे सोना को अपने कब्जे में लेकर दोनों ने कहा कि सोने की कालाबाजारी कर रहे हो। सोने को कब्जे में लेकर वह पाण्डेय हाता चौकी की तरफ यह कहते हुए बढ़े कि जल्दी थाने पहुंचों। कारीगर ने विरोध किया लेकिन दोनों धक्का देते हुए तेजी से भाग निकले। कारीगर ने घटना की सूचना पाण्डेय हाता पुलिस चौकी को दी। इसी बीच सर्राफा कारोबारी शरदचन्द्र अग्रहरि और रमेश गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों स्वर्ण कारोबारी सड़क पर आकर घटना को लेकर विरोध जताने लगे। सूचना पाकर पहुंचे एसपी सिटी हेमराज मीणा और सीओ कैंट अभय कुमार मिश्रा ने कारीगर से पूछताछ की। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। देर रात तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी थी। पुलिस कारीगर की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

सीसी टीवी से मिलेगी जानकारी

मुनीम ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। रास्ते में एक कपड़ा व्यापारी के सीसी टीवी कैमरे की मदद से लुटेरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। मुनीम सुनील कुमार पुराने बस स्टेशन देवरिया का निवासी है।

सीसी टीवी में बाइक सवार तो दिख रहे हैं लेकिन उनका चेहरा साफ नहीं दिखाई पड़ रहा है। मुनीम की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही अरेस्ट कर लिए जाएंगे।

हेमराज मीणा, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive