- रुमाल सुंघाकर ले गए एक लाख 60 हजार

- मार्केट करने वाराणसी जा रहा था अब्दुल राशिद

रुमाल सुंघाकर ले गए एक लाख म्0 हजार

- मार्केट करने वाराणसी जा रहा था अब्दुल राशिद

GORAKHPUR: GORAKHPUR: वाराणसी जा रहे व्यापारी को रूमाल सुंघाकर बदमाशों ने अपहरण कर लिया। कुसम्ही जंगल में ले जाकर उसके पास से एक लाख म्0 हजार रुपए लूटकर बदमाश फरार हो गए। जंगल में अचेत पड़े व्यापारी को देखकर राहगीरों ने खोराबार पुलिस को सूचना दी। गंभीर हाल व्यापारी को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर बताकर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

घर के पास रिक्शा रोक हुआ सवार

राजघाट एरिया के तुर्कमानपुर मोहल्ला निवासी अमानत का बेटा अब्दुल राशिद पांडेयहाता में कास्मेस्टिक की दुकान चलाता है। कास्मेटिक का सामान खरीदने के लिए उसे वाराणसी जाना था। शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे लाल झोले में एक लाख म्0 हजार रुपए सहेजकर वह घर से निकला। रेलवे स्टेशन जाने के लिए सड़क पर रिक्शा रोककर बैठ गया।

सीट झाड़ने के बहाने किया अचेत

राशिद के सीट पर बैठते ही रिक्शा चालक ने धूल झाड़ने के बहाने उठा दिया। वह रिक्शे से उतरकर सड़क पर खड़ा हो गया। तभी रिक्शा चालक ने उसके सामने रूमाल झाड़ा, जिससे व्यापारी अचेत होने लगा। इस दौरान पीछे से बाइक सवार दो युवक आ गए। उन लोगों ने राशिद का बाइक पर बीच में बैठा लिया। कुसम्ही जंगल में लेकर चले गए। व्यापारी के पूरी तरह अचेत होने के पहले झोला छीनकर गोरयाबीर बाबा मंदिर के पास फेंककर बदमाश भाग निकले। सड़क किनारे अचेत हाल पड़े युवक को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने व्यापारी को जिला अस्पताल पहुंचाया। रास्ते में पुलिस ने युवक से जब पूछताछ की तो मामला सामने आया। हालत गंभीर होने से डॉक्टरों ने व्यापारी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

वर्जन

कुसम्हीं जंगल में अचेत पड़े युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। युवक से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार जांच पड़ताल की जा रही है।

रामाशीष सिंह यादव, एसओ खोराबार

Posted By: Inextlive