बच्चे से पूछकर घर में की लूटपाट
- व्यापारी की मां को राड से किया घायल
- गोरखनाथ एरिया के हुमायूंपुर की घटना GORAKHPUR: गोरखनाथ एरिया के हुमायूंपुर, सुभाष नगर कॉलोनी में सरेशाम बदमाशों ने स्पोर्ट्स सामान के कारोबारी, निर्माता मनीष जायसवाल के घर में घुसकर लूटपाट की। विरोध जताने पर व्यापारी की मां पर रॉड से हमला कर बदमाश नकदी, ज्वेलरी समेटकर फरार हो गए। शनिवार शाम करीब पौने आठ बजे हुई वारदात से सहमे लोगों ने किसी तरह से पुलिस को सूचना दी। बिजनेसमैन की तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। घर में कारोबारी के मौजूद न होने की जानकारी बदमाशों ने उनके बेटे से ली थी। धड़धड़ाते हुए घर में घुसे बदमाशसुभाष नगर कॉलोनी निवासी मनीष जायसवाल की सिनेमा रोड पर स्पोर्ट्स के सामान की दुकान और वर्कशॉप है। सुबह वह दुकान पर चले आए थे। शाम को घर पर पत्नी प्रिया, आठ साल का बेटा ईशान और बुजुर्ग मां शीला थी। किचन में प्रिया खाना पका रही थीं। ईशान अपनी दादी के साथ बैठकर टीवी देख रहा था। घर का मेन गेट खुला होने से तीन युवक धड़धड़ाते हुए घर में दाखिल हुए। मुंह बांधे युवकों के घर में घुसने पर ईशान की नजर पड़ गई।
बुजुर्ग महिला पर किया हमला
कमरे में किसी की आहट होने पर बुजुर्ग ने ताक झांक की तो आलमारी खोलने की कोशिश कर रहे एक बदमाश ने उन पर राड से हमला कर दिया। उनके हाथ की अंगुली में चोट लगने से वह चिल्लाने लगी। सास की आवाज सुनकर बहू दौड़कर पहुंची तो बदमाशों ने उनको काबू कर लिया। जानमाल की धमकी देकर परिवार को चुप करा दिया। आलमारी तोड़कर बदमाशों ने उसमें रखा सोने का हार, डेढ़ हजार नकदी और सोने-चांदी का फुटकर गहना समेट लिया। करीब 30 मिनट तक सामान समेटने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। उनके भागने पर प्रिया ने मनीष को जानकारी दी। घर में लूटपाट की सूचना पर उन्होंने पुलिस को बताया। कर्मचारियों के साथ बदहवास हाल घ्ार पहुंचे। शाम को बेटे से मिले थे बदमाशवारदात के कुछ देर पहले ही मनीष का बेटा ईशान घर के बाहर कोई सामान लेने गया था। मकान के पीछे स्थित दुकान के पास मिले दो युवकों ने उसे पापा के बारे में जानकारी ली। ईशान ने उनको बता दिया था कि पापा रोज दुकान से देर रात को लौटते हैं। पिता की दुकान पर होने की बात बताकर ईशान घर में आ गया। कुछ ही देर बाद बदमाशों के गैंग ने घर में धावा बोल दिया। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को बताया कि कुछ युवक दो-तीन दिनों से मोहल्ले में घूम रहे थे। हालांकि लूट के बजाय पुलिस मामले चोरी बता रही थी। बाद में मनीष की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया। लोगों का कहना है कि बदमाशों के कुछ साथी कॉलोनी में एक्टिव थे। बदमाशों की तलाश में मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी है।
वर्जन लूटपाट की सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हेमराज मीणा, एसपी सिटी