दो जगहों पर लूट से पुलिस को फिर दी चुनौती
फोटो
- चौरी चौरा क्षेत्र में घर में घुसकर जेवरात व 30 हजार नगदी लूटे, गगहा क्षेत्र के हरपुर में असलहा सटाकर लूट SONBARSA/KAUDIRAM: डकैती, लूट की घटनाओं से लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे बदमाशों ने दो जगहों पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फिर पुलिस के इकबाल को ललकारा। चौरी चौरा क्षेत्र के अयोध्याचक गांव में महिला को असलहा दिखाकर जेवरात के साथ 30 हजार रुपए लूट लिए। वहीं गगहा क्षेत्र के पांडेयपुर में प्रधान पद के पूर्व प्रत्याशी पर आरोप है कि चुनाव हारने का कारण बताते हुए एक युवक को लूट लिया। चौरी चौरा पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है वहीं गगहा पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है। जल्द ही केस दर्ज किया जाएगा। छत से सीढ़ी के रास्ते घुसेचौरीचौरा क्षेत्र के अयोध्याचक निवासी रमेश गौड़ के घर में शुक्रवार की रात डकैत छत से सीढ़ी के रास्ते घुस गए। एक कमरे में सो रही रमेश की पत्नी रितू को जगाकर उनसे रुपए मांगे। एक दिन पहले ही रमेश बैंक से 30 हजार रुपए लेकर आए थे जिसे उसी कमरे के बॉक्स में रखा था। रितू के यह कहने पर कि रुपए नहीं हैं, डकैतों ने उसे पीट दिया। इसके बाद कट्टा सटाकर कहा कि गोली मार देंगे। डरकर रितू ने अपने शरीर से पायल, नथुनी, मंगलसूत्र के साथ ही बॉक्स में रखे 30 हजार रुपए भी दे दिए।
महिला को बांधकर चले गए लूटपाट के बाद डकैत महिला को खींचते हुए घर के पीछे ले गए और खिड़की से उसे बांध दिया। उसके मुंह में कपड़ा बांध दिया और शोर नहीं मचाने पर गोली मार देने की धमकी देते हुए खिड़की के रास्ते चले गए। कुछ देर बाद रितू को साहस हुआ तो वह दूसरे कमरों में सो रहे लोगों को जगाई। परिजनों ने 100 नंबर पर कॉल कर सूचना दी। रात में ही सीओ चौरीचौरा, एसओ पुलिस बल के साथ पहुंच गए और मामले की तहकीकात की। पीडि़त की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुट गई है। असलहा सटा लूट लिए रुपए एक अन्य घटना में, गगहा थाना क्षेत्र के हरपुर हरिपरापार से प्रधान पद का प्रत्याशी रहे व्यक्ति ने गांव के ही युवक को अपनी हार का जिम्मेदार मानते हुए उसे धमकाया और असलहा सटाकर पांच हजार रुपए लूट लिए। शनिवार को इस आशय की एक तहरीर पीडि़त युवक ने गगहा थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लगाई सुरक्षा की गुहारहरपुर हरिपरापार निवासी राजकुमार तिवारी पांडेयपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। राजकुमार ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि गांव के ही प्रधान पद के प्रत्याशी रहे रेवड़ाडीह निवासी सत्यदेव यादव अपने सहयोगियों के साथ बुधवार को फैक्ट्री गेट पर आए और उसे चाय की दुकान पर बुलवाया। जब उनके पास गया तो उन्होंने अपने सहयोगियों से कहा कि इसी के चलते चुनाव हार गया और उन्होंने असलहा सटा दिया। इसके बाद सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। पास में रखे पांच हजार रुपए लूट लिए। राजकुमार ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
कोट डकैती की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच की गई। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। - राधेश्याम राय, एसओ, चौरी चौरा पूर्व प्रत्याशी द्वारा लूट की वारदात की तहरीर मिल गई है। मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। गिरिजाशंकर तिवारी, थानाध्यक्ष, गगहा