पकड़ा गया शातिर लुटेरा
- गोरखपुर और देवरिया में एक्टिव था बदमाश
- स्वाट टीम ने किया अरेस्ट, साथियों की तलाश GORAKHPUR: गोरखपुर और देवरिया में लूट का आरोपी शातिर बदमाश सैटर्डे को पकड़ा गया। बड़हलगंज एरिया में क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम को कामयाबी मिली। पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल, बाइक और सत्तासी सौ रुपए बरामद हुए। एसएसपी प्रदीप कुमार ने यह जानकारी दी। बताया कि शातिर के दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। दोनों बदमाशों ने देवरिया में लूट की सात वारदातें की हैं। टीम को एसएसपी ने पांच हजार का इनाम दिया। फरवरी मंथ में टेडि़या बंधे पर की थी वारदातदेवरिया में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में प्राइवेट जॉब करने वाले बड़हलगंज निवासी नीतेश पाल को बदमाशों ने लूटा था। ख्क् फरवरी की शाम करीब साढ़े सात बजे वह बाइक से घर लौट रहे थे। तभी टेढि़या बंधे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसको रोक लिया। असलहे के बल पर ख्ब् हजार नकदी, मोबाइल फोन, बैग लूटकर बदमाश फरार हो गए। सूचना देने पर बड़हलगंज पुलिस ने घटना को फर्जी बताया। बाद में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस मामले के खुलासे की जिम्मेदारी एसएसपी ने स्वाट टीम को सौपंी।
लखनौरी मोड़ से स्वाट टीम ने दबोचा
स्वाट प्रभारी एसआई रमाकर यादव, एसआई धर्मेद्र सिंह, आशुतोष सिंह, हरिकेश कुमार, कांस्टेबल सुभाष सिंह, अविनाश त्रिपाठी, सनातन सिंह, धर्मेद्रनाथ, कुतुबुद्दीन, अविनाश सिंह और देवेंद्र की टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई। सैटर्डे को पुलिस को सूचना मिली कि लखनौरी के पास बाइक सवार दो बदमाश मौजूद हैं। पुलिस ने उनको पकड़ने की कोशिश की तो एक बदमाश फरार हो गया। दूसरा बाइक लेकर गिरने के चक्कर में पकड़ा गया। उसकी पहचान देवरिया जिले के रुद्रपुर, बड़गड़रा, भालीचौरा निवासी संतोष के रूप में हुई। संतोष ने बताया कि फरार आरोपी उसके गांव का यशवंत यादव है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। दोनों ने देवरिया में लूट की सात वारदातें की हैं। फरार बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है। पकड़ा गया शातिर संतोष देवरिया में सात लूट की वारदातों में शामिल रहा है। प्रदीप कुमार, एसएसपी