मदनमोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए अब लोकपाल की तैनाती की जाएगी. इसके लिए मैनेजमेंट बोर्ड से ग्रीन सिग्नल मिल गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।यूनिवर्सिटी के पहले लोकपाल के रूप में महराजा गंगाराम सिंह यूविनर्सिटी, बीकानेर के फॉर्मर वीसी प्रो। वीके सिंह होंगे। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) ने शिकायत निवारण विनियम 2023 को अधिसूचित करते हुए सभी यूनिवर्सिटीज और उच्च शिक्षण संस्थानों में स्टूडेंट्स की शिकायतों के निस्तारण के लिए लोकपाल की नियुक्ति करने का निर्देश दिया है। यूनिवर्सिटी ने इस प्रक्रिया के तहत शिकायत निवारण समिति के गठन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। यूनिवर्सिटी ने लोकपाल के रूप में पूर्व वीसी का चयन कर शुक्रवार को हुए मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक में रखा। इसमें महाराजा गंगाराम सिंह यूनिवर्सिटी, बीकानेर के पूर्व वीसी प्रो। वीके सिंह की नियुक्ति पर संस्तुति प्रदान की गर्ई। लोकपाल की नियुक्ति तीन साल के लिए करने का प्रावधान है।
यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार यूनिवर्सिटी में लोकपाल की नियुक्ति के लिए मैनेजमेंट बोर्ड से अप्रूवल मिल गया है। महाराजा गंगाराम सिंह यूनिवर्सिटी, बीकानेर के पूर्व वीसी प्रो। वीके सिंह को लोकपाल नियुक्त किया गया है।प्रो। जेपी सैनी, वीसी, एमएमएमयूटी

Posted By: Inextlive