Gorakhpur University : डीडीयूजीयू में इंटरनेशनल एल्युमिनाई मीट के लिए लोगो कॉम्प्टीशन, विनर्स को मिलेगा इनाम
गोरखपुर (ब्यूरो)।इसमें यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के साथ ही एल्युमिनस भी पार्टिसिपेट कर सकते हैं। इसमें बेस्ट एंट्री को परस्कृत भी किया जाएगा। इंटरेस्टेड स्टूडेंट्स अपने डिजाइन को 20 अप्रैल शाम 5 बजे तक एल्युमिनाई सेल सेकेंड में जमा कर सकते हैं। कॉम्प्टीशन के नियम- डिजाइन 10 & 10 इंच के आकार में या 10 इंच के व्यास वाले वृत्त में बनाने होंगे। - इसमें यूनिवर्सिटी के सूत्र वाक्य (आ नो भ्रदा: क्रतवो यन्तु विश्वत:) और लोगो का होना आवश्यक है।- डिजाइन में नैक ए++, सीजीपीए : 3.78 या नैक : ए++, सीजीपीए 3.78 का दर्शाया जाना आवश्यक है।- डिजाइन में अधिकतम तीन रंगों का प्रयोग किया जा सकता है।वेबसाइट पर करें रजिस्टर
एल्युमिनाई एसोसिएशन की अध्यक्ष प्रो। अनुभूति दुबे ने बताया कि स्टूडेंट्स को अपने डिजाइन डिजाइन के पीछे नाम, क्लास, मोबाइल नंबर और कॉलेज/ यूनिवर्सिटी का नाम लिखना होगा। इसके साथ ही उन्हें अपने आईडी कार्ड का फोटो कॉपी भी साथ में देना होगा। इंटरनेशनल एल्युमिनाई मीट 2023 में पार्टिसिपेट करने के लिए एल्युमिनस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://ddugu.ac.in/AlumniForm/alumniform.aspx पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।