- सिटी के कई एरिया की गलियों में हुआ फॉल्ट

- फॉल्ट के कारण रुस्तमपुर एरिया में पानी के लिए तरसे लोग

GORAKHPUR: शहर में बिजली विभाग के लाख कोशिश के बाद भी कटौती कम होने का नाम नहीं ले रही है। डेली किसी न किसी एरिया में लोकल फॉल्ट के कारण बिजली गुल हो रही है। शहर में बिना समय के बिजली कटौती पब्लिक के लिए मुसीबत बनती जा रही है। रविवार की रात अचानक एक बजे से लेकर दो बजे तक कटौती हुई तो सोमवार को दिन में हुए लोकल फॉल्ट के कारण शहर के कई हिस्से में लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ा।

अचानक बढ़ी रूटीन कटौती

शहर में अचानक बिजली की रूटीन कटौती बढ़ गई है। पिछले दो दिन से शहर में डेली चार घंटे की जगह पांच से छह घंटे तक कटौती होने लगी है। वहीं दिन में लोकल फॉल्ट ने भी लोगों की हालात खराब कर दी है। सोमवार की सुबह ही महेवा एरिया में लोकल फॉल्ट के कारण बिजली गुल हो गई। जिसके कारण महेवा के लोगों को तो परेशानी हुई है। महेवा ट्यूबवेल से रानीबाग, आजाद चौक, रुस्तमपुर और महेवा एरिया में सुबह पानी की सप्लाई ठप रही। वहीं सूरजकुंड में ट्रांसफॉर्मर का केबल जलने के कारण सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक अंधियारीबाग, रसूलपुर और सूरजकुंड एरिया की बिजली गुल रही।

Posted By: Inextlive