अब दो पार्ट में होगी ऑक्सीजन सप्लाई
- मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने दिया आदेश
- पैनल न खराब हो इसलिए लिया निर्णय GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल के आदेश पर ऑक्सीजन सप्लाई का बटवारा कर दिया गया। आये दिन पैनल खराब होने की वजह से सप्लाई में दिक्कत हो रही थी। वहीं पिछले महीने ठप हुई ऑक्सीजन सप्लाई के बाद मेडिकल कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने यह कदम उठाया है। मंगलवार को प्रिंसिपल ने पत्र लिखकर जिम्मेदारों को जानकारी दी है। दोनों तरह की ऑक्सीजन होगी सप्लाईमेडिकल कॉलेज के 100 व 6 नंबर वार्ड में केवल सिलेंडर से ऑक्सीजन की सप्लाई होगी। वहीं एनिस्थिसिया विभाग के सभी ओटी, 12 नंबर वार्ड ओर मेन आईसीयू इमरजेंसी में लिक्विफाइड ऑक्सीजन सप्लाई होगी। बतातें चलें कि सिलेंडर ऑक्सीजन काफी महंगी पड़ती है। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि सिलेंडर एक दम बंद कर दिया जाए, तो पैनल खराब होने का अंदेशा रहता है। इतना ही नहीं मेडिकल कॉलेज में पुष्पा सेल्स व मोदी गैस एजेंसी ऑक्सीजन की सप्लाई दे रहे हैं। मोदी गैसे एजेंसी प्रतिदिन 140 सिलेंडर ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहा है।
पहले भी आ चुकी है समस्यागौरतलब है कि पिछले माह लिक्विफाइड ऑक्सीजन सप्लाई देने वाली कंपनी ने बजट न मिलने का हवाला देते हुए सप्लाई ठप कर दी थी। इसकी वजह से मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। उधर इसकी जानकारी होने पर डॉक्टर्स के हाथ पांव फूल गए थे। आनन-फानन में सिलेंडर ऑक्सीजन से इमरजेंसी सेवाएं बहाल की गई। इससे निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।