चौरीचौरा थाना एरिया के ग्राम पंचायत भाऊपुर में रविवार की शाम मनबढ़ों ने लाइनमैन की पिटाई कर दी. बिजली चोरी के आरोपित के घर ओटीएस स्कीम के तहत बकाया पैसा वसूली करने गए दो लाइनमैनों के साथ मारपीट व गाली-गलौज किया गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।पुलिस ने लाइनमैन चन्द्रभान के तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज किया है। चौरीचौरा सबस्टेशन के वेस्ट फीडर तैनात संविदा लाइमैन चन्द्रभान ने बताया कि भाऊपुर निवासी बाबूराम मौर्या पर विद्युत चोरी के प्रकरण में 5,34,666 रुपए व उसका शमन शुल्क 40,000 रुपया व महंथ पर 5,43,298 रुपया व उसका शमन शुल्क 40,000 रुपए बकाया है। इसकी वसूली के करने लिए लाइनमैन मोहनलाल के साथ गए थे। लाइनमैन का आरोप है कि बकाया पैसा मांगने पर न दिए जाने पर बाबूराम मौर्या व महंथ मौर्या लाइन काट दी तो इससे नाराज होकर बाबूलाल का पुत्र राकेश मौर्या व दिनेश मौर्या, महन्थ मौर्या का पुत्र प्रदीप मौर्या ने उसके और उसके साथी के साथ मामारपीट की। लाइनमैन चंद्रभान का आरोप है कि मारपीट के दौरान हमें तीनों आरोपियों ने जाति सूचक गाली भी दी। लाइनमैन चंद्रभान की तहरीर पर पुलिस ने रविवार की देर रात राकेश मौर्या व दिनेश मौर्या पुत्र बाबू लाल मौर्या व प्रदीप मौर्या पुत्र महंथ मौर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Posted By: Inextlive