तो शहर में नहीं होंगे फॉल्ट
- सिटी में बिजली विभाग की तरफ से शुरू हुई एलईडी बेचने की योजना
ं- एक कंज्यूमर्स को मिलेगा मैक्सिमम पांच एलईडी बल्ब GORAKHPUR: लंबे समय से बिजली की किल्लत झेल रहे शहर को अब डेढ़ गुना बिजली मिलने वाली है। बिजली विभाग इसके लिए एक विशेष योजना शुरू की है। इसके तहत शहर में बिजली विभाग रियायती दरों में एलईडी बल्ब मुहैया कराएगा। सोमवार को गोरखपुर जोन के चीफ इंजीनियर डीके सिंह ने इस योजना की शुरुआत कर दी। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत महानगर में कुल 7.50 लाख एलईडी बल्ब लोगों तक पहुंचाने की योजना है। पहले दिन मोहद्दीपुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में इसके लिए कैंप लगाया गया। खत्म हो जाएगा फॉल्टमुख्य अभियंता डीके सिंह ने बताया कि शहर में कुल लगभग डेढ़ लाख कंज्यूमर्स हैं। इनके घरों में अगर एलईडी यूज होने लगे तो शहर में बिजली की खपत कम हो जाएगी और ओवरलोडेड तार और ट्रांसफॉर्मर का लोड भी कम हो जाएगा। इसका सबसे ज्यादाफायदा बिजली विभाग को होगा, क्योंकि हर माह अगर 10 ट्रांसफॉर्मर जलते हों या 10 जगह फॉल्ट होता है तो उसमें 9 ट्रांसफॉर्मर या फॉल्ट ओवरलोड के कारण होते हैं। एलईडी बल्ब लगने से यह फॉल्ट पूरी तरह से रुक जाएंगे।
आधा हो जाएगा बिल
डीके सिंह का कहना है कि किसी घर में पांच सीएफएल लगे होंगे, तो ऐसे में उस घर का बिल अगर हर माह 1000 रुपए आता है। अगर सीएफएल की जगह एलईडी बल्ब लग जाएंगे तो बिल में डायरेक्ट 500 रुपए तक की कमी आ जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 वॉट के सीएफएल बल्ब जितनी बिजली की खपत कर उजाला करेगा, उतनी ही खपत 7 वॉट के एलईडी बल्ब से होगी। चीफ इंजीनियर ने बताया कि यह एलईडी बल्ब मार्केट में 250 रुपए का है, जबकि बिजली विभाग इस बल्ब को मात्र सौ रुपए में मुहैया कराएगा। जो भी कंज्यूमर्स इस बल्ब को लेना चाहते हैं वह अपना पहचान पत्र की छाया प्रति और अंतिम बिल भुगतान की छाया प्रति की कापी लेकर कांउटर से एलईडी बल्ब प्राप्त कर सकते हैं।
यहां से प्राप्त कर सकते हैं एलईडी बल्ब महानगर विद्युत वितरण निगम के बिलिंग व कलेक्शन काउंटर टाउनहाल, रुस्तमपुर, गोलघर, शाहपुर, बक्शीपुर, राप्तीनगर, विकासनगर, गोरखनाथ कांप्लेक्स सेंटर