माध्यमिक एडेड स्कूलों की व्यवस्था भी अब हाईटेक होने लगी है. डिजिटल क्रांति आने के बाद सभी उस प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करने लगे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अब किसी भी तरह की छुट्टी के लिए मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अवकाश के लिए आवेदन को स्वीकृत और अस्वीकृत भी ऑनलाइन ही हो सकेगा। इसके अलावा इनकी सेवा पुस्तिका का रखरखाव भी पोर्टल के माध्यम से ही होगा। शासन स्तर से इसको लेकर आदेश जारी हो चुका है, जो 15 अप्रैल से प्रभावी होगा।यूजर आईडी भी कराई जाएगी अवेलबल
मानव संपदा पोर्टल में सभी सूचनाएं खुद अपडेट होती रहेंगी। साथ ही पोर्टल पर उपलब्ध डेटा को प्रमाणित करने का सारा उत्तरदायित्व डीआइओएस का होगा। पोर्टल के प्रयोग के लिए प्रत्येक अध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी को एक यूजर आईडी उपलब्ध कराई जाएगी। इस यूजर आईडी के आधार पर ही अध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अपना आवेदन एवं अन्य कार्यालयी कार्य करना होगा। डीआइओएस डा.अमरकांत सिंह ने बताया कि शिक्षकों-कर्मचारियों का ब्योरा पोर्टल पर फीड किया जा रहा है। उम्मीद है यह कार्य 13 अप्रैल तक पूरा कर हो जाएगा। इसके बाद नई व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी।

Posted By: Inextlive