अब हाथ में पॉलिथीन नहीं, होगा जूट का थैला
- आई नेक्स्ट कैंपेन के साथ जुड़ रहे गोरखपुराइट्स
- सैकड़ों लोगों ने ली शपथ, नहीं करेंगे पॉलिथीन का यूजद्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : पॉलिथीन। अब लोगों की जरूरत बन गई है। जिसके बिना न तो घर की सब्जी आती है और न ही बच्चों के कपड़े। लंच पैकेट भी जाता है तो इसी पॉलिथीन में और ऑफिशियल डॉक्यूमेंट को ले जाने के लिए भी इसी का सहारा लेना पड़ता है। मतलब पॉलिथीन हमारी रूटीन लाइफ में बहुत आराम देती है, मगर मच्छर जो गंदगी में पैदा होते हैं और हमें मलेरिया, डेंगू जैसी गंभीर बीमारी देते है, इसका कारण भी ये पॉलिथीन है। वातावरण प्रदूषित हो रहा है, इसका भी एक कारण पॉलिथीन है। नदियां प्रदूषित हो रही है, नाले जाम हो रहे हैं इसका भी एक कारण पॉलिथीन है। पॉलिथीन से निकलने वाली गैस एयर पॉल्यूशन करने के साथ कई गंभीर बीमारी को जन्म दे रही है। मतलब पॉलिथीन फायदे से अधिक नुकसान कर रही है। शरीर का थोड़ा सा लाभ देकर ये पॉलिथीन नेक्स्ट जनरेशन तक को नुकसान पहुंचा रही है। लोगों को हेल्दी करने के लिए समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाने को आई नेक्स्ट ने एक अनोखा प्रयास शुरू किया। 'दि टिकिंग प्लास्टिक बॉम्ब' कैंपेन के जरिए आई नेक्स्ट ने एक कदम बढ़ाया था। जो धीरे-धीरे लोगों की आवाज बन गया। फ्राइडे को भी सैकड़ों लोगों ने आई नेक्स्ट के साथ पॉलिथीन यूज न करने के साथ समाज को पॉलिथीन मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
पॉलिथीन छोड़ थामा जूट बैग आई नेक्स्ट का यह प्रयास अब लोगों के घर-घर तक पहुंच रहा है। मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने आई नेक्स्ट के साथ जहां मार्केट में लोगों को पॉलिथीन यूज न करने की सलाह दी, वहीं जन प्रतिनिधियों ने भी पॉलिथीन यूज न करने का संकल्प लिया। फ्राइडे को आई नेक्स्ट टीम बेतियाहात स्थित अंबेश्वरी अपार्टमेंट पहुंची। जहां लोगों ने आई नेक्स्ट की सराहना करने के साथ एक सुर में पॉलिथीन यूज न करने की शपथ ली। सभी ने पॉलिथीन छोड़ हाथ में जूट बैग लेकर शपथ ली। अब पॉलिथीन के बजाए सिर्फ बैग का यूज करेंगे। पॉलिथीन अर्थ को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा रही है। इस पर पूरी तरह बैन लगना चाहिए। आई नेक्स्ट का प्रयास सराहनीय है, मगर जब तक सभी लोग पॉलिथीन का यूज न करने का संकल्प नहीं लेंगे तब तक विभिन्न समस्याओं को दूर नहीं किया जा सकेगा। कीर्ति