सीजेएम कोर्ट में वकीलों ने पीटा दलाल को
वकीलों ने धुना युवक को
- जमानत दिलाने के नाम पर कर रहा था वसूली - वकीलों ने पीटा, किया पुलिस के सुपुर्द, आर्यन डायग्नोस्टिक के गंगाराम ने दी तहरीरGORAKHPUR : इलाहाबाद में हुए संघर्ष की लपटें अभी थमी भी नहीं थी कि गोरखपुर में नया बवाल शुरू हो गया। वकीलों ने सीजेएम कोर्ट में एक युवक की जमकर धुनाई कर दी। दलाली का आरोप लगाते हुए वकील युवक के साथ गालीगलौज भी कर रहे थे। सीजेएम के मना करने के बावजूद वकील नहीं माने और युवक की धुनाई करते हुए बाहर ले आए। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रदीप कुमार, प्रभारी डीएम कुमार प्रशांत समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पूरी कचहरी में पुलिस के साथ आरएएफ को तैनात करने के साथ युवक को कैंट थाने ले आई। वकीलों ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरोगा को पीटा, मिली सूचना तो पहुंच गई फोर्सशुक्रवार की दोपहर वकीलों ने एक युवक को दलाली का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई की। इसी बीच वकील और एलआईयू के एक दरोगा के बीच कहासुनी के साथ मारपीट की सूचना पुलिस को मिली। जिससे एसएसपी प्रदीप कुमार, प्रभारी डीएम सीडीओ कुमार प्रशांत, एडीएम एफआर दिनेश चंद्र सिंह, एसपी सिटी हेमंत कुटियाल समेत भारी पुलिस फोर्स और आरएएफ मौके पर पहुंच गई, मगर वहां मामला सिर्फ एक युवक का निकला, जिसे वकीलों ने दलाली के आरोप में पकड़ा था।
आरोप, पैसा दो जमानत करा दूंगा बार एसोसिएशन गोरखपुर के अध्यक्ष मधुसुदन त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट में इस टाइम म् डॉक्टर का केस चल रहा है। जिसमें आर्यन डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टर को सजा भी सुनाई जा चुकी है। एक शख्स लगातार इन डॉक्टर की फैमिली को टच कर उनसे पैसे की मांग कर रहा था। उसका कहना था कि आठ लाख रुपए दो जमानत करा देंगे। फ्राइडे को फैमिली के लोग कचहरी आए थे। तभी वह युवक भी पहुंच गया। पैसा मांग रहे युवक को वकीलों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक का नाम उरेज खान उर्फ यूबे खान है। आर्यन डायग्नोस्टिक के गंगा प्रसाद ने उरेज खान के खिलाफ कैंट थाने में तहरीर दी है। वकीलों की ओर से कैंट थाने में तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। प्रदीप कुमार, एसएसपी --------- नारेबाजी कर फूंका पुतलाइलाहाबाद में हुए बवाल का विरोध कर रहे वकीलों ने तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी। सभी एसोसिएशन के वकीलों ने एकजुट होकर मीटिंग की और इलाहाबाद में मारे गए वकील को श्रद्धांजलि देने के साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में वकील कचहरी चौराहा पहुंच गई। जहां सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंका। इस विरोध प्रदर्शन में बार एसोसिएशन के साथ टैक्स बार एसोसिएशन, जिला अधिवक्ता एसोसिएशन, टैक्स एडवोकेट एसोसिएशन समेत सभी वकील मौजूद रहे।