- इलाहाबाद में हुए संघर्ष के बाद गोरखपुर में सड़कों पर उतरे वकील

- नारेबाजी, प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

- राज्यपाल से की सरकार को बर्खास्त करने की मांग

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : इलाहाबाद में पुलिस और वकीलों के बीच हुए बवाल की लपटें गोरखपुर में भी दिखने लगी है। पुलिस के विरोध में उतरे वकीलों ने गोरखपुर में भी कामकाज ठप करने के साथ सड़क पर उतर गए। कचहरी समेत आसपास के विभिन्न चौराहों पर जाकर रास्ता जाम किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मानव श्रंखला बना कर वकीलों ने अपना विरोध दर्ज कराने के साथ डीएम को ज्ञापन सौंपा। हालांकि पहले से डिसाइड वकीलों के विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार थी। विभिन्न चौराहों पर रूट डायवर्जन किया गया था तो पुलिस के साथ पीएसी, आरएएफ भी तैनात थी।

प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

इलाहाबाद में हुए संघर्ष के बाद पुलिस के विरोध में उतरे तीन एसोसिएशन के वकीलों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। सभी वकीलों ने राज्यपाल को संबोधित 6 सूत्रीय एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। बार एसोसिएशन गोरखपुर के अध्यक्ष मधुसुदन त्रिपाठी ने कहा कि संघर्ष में मारे गए वकील की फैमिली को 50 लाख रुपए, गोली लगने वाले वकील को 25 लाख रुपए और अन्य घायलों को एक-एक लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। इलाहाबाद के आईजी, डीआईजी और एसएसपी का ट्रांसफर किया जाए। गोली मारने वाले आरोपी पुलिस वाले को गिरफ्तार किया जाए। साथ ही राज्यपाल से लॉ एंड ऑर्डर न संभाल पाने वाली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। कलेक्ट्रेट में इकट्ठा वकीलों से ज्ञापन लेने एडीएम सिटी पहुंचे, मगर वकील डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे। वकीलों के नारेबाजी करने के बाद डीएम मौके पर आए और ज्ञापन लिया।

सुबह से तैयार थी पुलिस, शांत रहा आंदोलन

इलाहाबाद में पुलिस-वकील के बीच हुए संघर्ष में एक वकील की गोली लगने से मौत के बाद पूरे प्रदेश में हड़ताल के साथ वकीलों का विरोध चालू है। इसी क्रम में गोरखपुर के वकीलों ने सुबह 11 बजे मीटिंग कर आंदोलन करने की रणनीति बनाई थी। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया था। छात्रसंघ चौराहा, अंबेडकर चौराहा, शास्त्री चौक चौराहा पर अधिक प्रॉब्लम न हो, इसके लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया था। साथ ही सभी चौराहों के साथ कचहरी, कलेक्ट्रेट में भी पुलिस, पीएसी के साथ आरएएफ तैनात थी। हालांकि वकीलों ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया। जिससे माहौल शांत बना रहा।

वकील को देंगे श्रद्धांजलि

बार एसोसिएशन गोरखपुर के अध्यक्ष मधुसुदन त्रिपाठी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। फ्राइडे को सभी वकील बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट में एकत्र होंगे। जहां रणनीति बनाने के साथ इलाहाबाद में मारे गए वकील को श्रद्धांजलि दी जाएगी। मीटिंग में बार एसोसिएशन के साथ इनकम टैक्स, सेल टैक्स, आरटीओ, कलेक्ट्रेट, रजिस्ट्री ऑफिस समेत सभी वकील इस विरोध में साथ रहेंगे।

Posted By: Inextlive