ताकि आराम मिले और शौक भी पूरा हो जाए
- फर्नीचर मार्केट में फोल्डेबल सोफे की खूब डिमांड
- घर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे खास डिजाइन वाले फर्नीचर GORAKHPUR: दिवाली का मौका है, तो मार्केट में रौनक तो होनी ही है। दिवाली पर लोगों के इंटरेस्ट को देखते हुए फर्नीचर मार्केट भी अपडेट हो गया है। मार्केट में फोल्डेबल सोफे की खूब डिमांड है। घर में एक्स्ट्रा मेहमान आ जाएं या फिर खुद आराम करना हो, ऐसे ऑकेजन के लिए स्टाइलिश फोल्डेबल सोफे काम आते हैं। इन्हीं खूबियों को देखते हुए इस दिवाली मार्केट में ऐसे सोफों की भरमार है। लोग इसकी बुकिंग कराने में लग गए हैं। फर्नीचर की ब्रांड वेरायटीमार्केट में इन दिनों फर्नीचर की बात करें, तो इसकी कई ब्रांड वेरायटी मौजूद है। इसमें जहां घर में सजावट के लिए लेटेस्ट ट्रेंड की अलमारी और सोफा सेट लोगों को भा रहा है, वहीं दूसरी ओर डायनिंग टेबल और साइड टेबल भी लोगों को खास पसंद आ रही है। इनकी रेंज और खूबी, लकड़ी और डिजाइनिंग पर डिपेंड है।
30 साल पुरानी है मार्केटसिटी के दाउदपुर स्थित यह मार्केट करीब 30 साल पुरानी है। यहां पहले कुछ एक दुकानें ही मौजूद थीं, जहां लोग परचेजिंग के लिए आते थे। मगर कॉम्प्टीशन के इस दौर में जैसे-जैसे लोगों की तादाद बढ़ती गई, दुकानों की भी संख्या बढ़ गई। इन दिनों दाउदपुर और आसपास में वुडन फर्नीचर्स की काफी दुकानें हैं, जहां लोग परचेजिंग के लिए पहुंच रहे हैं।
खरीदारी पर ऑफर्स मार्केट में फर्नीचर्स पर भी ऑफर्स की भरमार है। खरीद पर लोगों को अटै्रक्टिव गिफ्ट आइटम्स दिया जा रहा है। गद्दों की खरीद पर पिलो दिया जा रहा है। मार्केट की बात करें तो आम दिनों में फर्नीचर का मार्केट 25 लाख रुपए रहता है। वहीं दिवाली के दौरान यहां आंकड़ा कई गुना बढ़कर करीब ढाई करोड़ के आसपास पहुंच जाता है। बॉक्स यह है रेंज आइटम्स रेंज सोफा - 20,000 से 2.5 लाख बेड - 18800 से 70000 डायनिंग टेबल - 14000 से 95 हजार गद्दा - 4500 से 1.2 लाख वॉलपेपर - 2500 से 7000 वॉलपेपर से करें डेकोरेट दिवाली के दौरान घर के अंदर की रौनक बढ़ाने के लिए इन दिनों ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं। इनमें सबसे ज्यादा पसंदीदा और लो बजट में वॉलपेपर डिमांड में हैं। इसका इस्तेमाल कर अगर घर को डेकोरेट किया जाए, तो काफी अट्रैक्टिव दिखने के साथ ही जेब का बोझ भी कम हो जाएगा। कोटमार्केट में फर्नीचर खरीदते समय लोगों को खास ध्यान देने की जरूरत है। रिनाउंड शॉप्स से न लेने पर इस बात का खतरा रहता है कि लोग महंगे दाम में भी खराब लकड़ी का फर्नीचर दे देते हैं, जो कुछ ही महीनों में खराब होने लगते हैं। इसलिए जान-पहचान की और रिनाउंड शॉप से ही खरीदारी करें।
- विशाल जायसवाल, प्रोपराइटर, ओंकार फर्नीचर