सीएम सिटी गोरखपुर में माफियाओं पर लगातार पुलिसिया एक्शन जारी है. अब तो एक-एक माफिया की एक-एक दिन में 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त करने का रिकॉर्ड कायम किया जा रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बुधवार को एम्स थाना क्षेत्र मेें बड़ी कार्रवाई की गई। गैंगेस्टर एक्ट के दो अभियुक्त बहरामपुर निवासी भूमाफिया कमलेश यादव और उसके शागिर्द कुसुम्ही बाजार निवासी दीनानाथ प्रजापति की 107 करोड़ की संपत्ति (आईटीआई कॉलेज, गेस्ट हाउस, हॉस्टल, मकान और जमीन) जब्त कर ली गई। भूमाफिया गैंग लीडर कमलेश यादव ने पब्लिक से जालसाजी कर करोड़ों की अवैध संपत्ति बनाई थी। उसके खिलाफ खोराबार और एम्स थाने में कुल 35 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं उसके शागिर्द दीनानाथ पर 9 मुकदमे हैं। दोनों अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित की गई अवैध संपत्ति को चिन्हित कर यह कार्रवाई की गई। रिटायर होकर बना जालसाज


पुलिस ने बताया कि साल 2012 में 52 वर्षीय कमलेश यादव फौज से रिटायर हुआ। इसके पिता किसान थे। रिटायर होने के बाद वह धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने का धंधा करने लगा, जिसमें इसके साथ 48 वर्षीय दीनानाथ समेत कई और भी बदमाश साथ देने लगे। पुलिस ने बताया कि कमलेश गैंग लीडर था। इसने केवल 11 साल में अपराध के दम पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली थी। मौजूद रहे अधिकारी

कार्रवाई के दौरान एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, सीओ मानुष पारिक, नायब तहसीलदार चौरीचौरा, एम्स थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा की मौजूदगी में यूपी गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत जब्तीकरण कार्रवाई की गई। एक नजर में जब्त/कुर्क की गई संपत्ति 1. मीना देवी आई.टी.आई। कॉलेज अनुमानित मूल्य 22 करोड़2. आर.एन। आई.टी.आई। कॉलेज और हास्टल अनुमानित मूल्य 27 करोड़3. आशिर्वाद गेस्ट हाउस बहरामपुर अहिरवाती टोला अनुमानित मूल्य 10 करोड़4. आशिर्वाद मैरेज हाल और हास्टल कुसम्ही बाजार अनुमानित मूल्य 20 करोड़5. जय बुढिया माता मन्दिर प्रापर्टी के बगल में अर्ध निर्मित मकान अनुमानित मूल्य 03 करोड़6. आशिर्वाद मैरेज लान कुसम्ही के पीछे गोदाम अनुमानित मूल्य 03 करोड़7. जमीन कुल 04 बिगहा मौजा (बहरामपुर, रुद्रापुर, कुसम्ही,नरायनपुर) अनुमानित मूल्य 08 करोड़8. जमीन कुल 03 बिगहा मौजा (बहरामपुर, रुद्रापुर, कुसम्ही) अनुमानित मूल्य 06 करोड़9. पैतृक मकान मौजा कुसम्ही बाजार कुसम्ही अनुमानित मूल्य 02 करोड़10. जमीन कुल 02 बिगहा मौजा गहिरा अनुमानित मूल्य 04 करोड़11. जमीन कुल 01 बिगहा मौजा अमहिया अनुमानित मूल्य 02 करोड़कुल अनुमानित मूल्य 107 करोड़ रुपए 100 करोड़ से अधिक की पहले की गई कार्रवाई

। मेडिकल माफिया अभिषेक यादव की 103 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त।। भूमाफिया जवाहर यादव की 416 करोड़ की संपत्ति जब्त।। माफिया सुधीर सिंह की 300 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त।गैंगेस्टर एक्ट में दो अभियुक्त कमलेश और दीनानाथ की अवैध संपत्ति को जब्त की गई है। यह लोग मासूम लोगों से पैसा लेकर उनको जमीन ना देना, कई बार फर्जी बैनामा कराना, फर्जी लोगों को खड़ा कर जमीन दिलाना, सरकारी जमीन पर कब्जे कराने जैसा अपराध करते हैं। इनकी 11 अवैध प्रापर्टी चिन्हित कर जब्तीकरण की कार्रवाई की गई, जो आगे भी चलती रहेगी।कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive