Ladies Handbags: ब्रांड और फैशन का साथ, स्टाइलिश लुक से बन रही बात
गोरखपुर (ब्यूरो)। ऐसा इसलिए कि लोगों की तुलना में हम अट्रैक्टिव और अलग दिख सकें। साथ ही बैग उनके आउटफिट को इनहैंस करने का काम भी काम करता है। डायमंड, डायनाकोर ब्रिकी अधिक गोरखपुर के लेडीज मार्केट में कई तरह के पर्स और उनके ब्रांड का क्रेज है, उसमें भी ज्यादातर डिमांड डायमंड, डायनाकोर पर्स की है। हाई क्वालिटी और प्योर लेदर के साथ बेहतरीन क्वालिटी के मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया जाता है। यह अटै्रक्टिव दिखने के साथ ही ड्यूरेबल भी रहता है। शॉपकीपर्स की मानें तो इनमें सिपंल और कलरफुल दोनों लुक में पर्स मौजूद है, इसका स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक इसको और सभी ब्रांड से अलग करता है। रेट लिस्ट नार्मल पर्स- 300 से 500क्लासिक- 1600 से 1700डायमंड- 400 से 800डायनाकोर- 1500 से 3900
पहले जो पर्स हुआ करते थे उनमें मजबूती ज्यादा होती थी, लेकिन उनमें वैरायटी नहीं रहती थी। अब मार्केट में कई ब्रांड के पर्स मौजूद हैं, जो समय और फैशन के हिसाब से क्वालिटी बेस्ड तैयार किया जा रहे हैं। इनके इस्तेमाल से फैशन और कंफर्ट दोनों मिल रहा है।अमृता दूबे, गोरखनाथ
डायनाकोर ब्रांड के पर्स काफी अच्छे मिल रहे है। मार्केट में इन्हें कैरी करने में बहुत सुविधा होती है। साथ ही इनका कलर भी नहीं निकलता है। जल्दी पर बेस्ट क्वालिटी का लेदर उपयोग होने के कारण बैग्स की कीमत अधिक है।अर्चना त्रिपाठी, मोहद्दीपुरडिमांड में ज्यादा क्लासिक पर्स मार्केट में हैं, जो कि दिल्ली से बन कर आते है। यहां अलग-अलग दुकानों पर सेल किए जाते हैं। इनकी क्वालिटी और डिफ्रेंट स्टाइल होने के कारण लोगों को काफी पसंद आ रहे है। साथ ही ये कम और अधिक रेट दोनों में अवेलबल है। - अहमद, दुकानदार