हजारों रुपए किराये के लालच में गंवा दिए लाखों
- एटीएम मशीन लगाने के नाम पर दर्जनभर लोगों से ठगी
- पिपराइच थाने में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा PIPRAICH: माइक्रो इंडिया कंपनी का सर्वेयर बनकर एक व्यक्ति ने दर्जनभर लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। लोगों को लालच दिया गया कि उनकी जमीन में कंपनी का एटीएम मशीन लगाया जाएगा और इसके बदले उन्हें प्रत्येक माह मोटी रकम किराये के रुप में मिलेगी। लालच में आकर दर्जनभर लोगों ने लाखों रुपए घूस के रुप में कथित सर्वेयर को दे दिए। इसके बाद से उसका पता नहीं है। इस संबंध में सोमवार को पिपराइच पुलिस ने केस दर्ज कर ठगी से जुड़े लोगों की तलाश शुरू कर दी है। तीन माह में दर्जनभर शिकारपिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल तिनकोनिया नंबर 2 निवासी शिवानंद मिश्रा ने थाने में उमाशंकर पटेल और पंकज बल्लभ पाठक के खिलाफ 419, 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। शिवानंद के अलावे पिपराइच थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी विन्धाचल, महराजगंज के कोल्हुई निवासी सुरेश दूबे, मो। शरीफ, खोराबार क्षेत्र के माड़ापार निवासी मोहित, कैावलिया के समसुल, मंझगावा के सलाकत सहित दर्जनभर लोग ठगी का शिकार हुए हैं। इन सभी को तीन महीने के अंदर ठगों ने टारगेट बनाया। सभी से अलग-अलग मिले और लालच देकर उनसे लाखों रुपए वसूल लिए।
ग्रामीणों ने किया हंगामा तब हुआ केस
सभी लोगों से उमाशंकर पटेल और पंकज पाठक कंपनी का सर्वेयर बनकर मिले। लालच दिया कि गांव में 7 से 7 फुट जमीन एटीएम लगाने के लिए दें तो 4-5 हजार रुपए किराया मिल जाएगा। साथ ही एग्रीमेंट होने के बाद 2 लाख रुपए नगद भी मिल जाएंगे। रिश्वत के नाम पर पहले पांच-पांच हजार रुपए लिए। इसके बाद एकाउंट नंबर 33910952666 में 12500 रुपए एग्रीमेंट के लिए भेजने को कहा। अधिकतर लोगों ने रुपए डाल दिए। इसके बाद दोनों के मोबाइल नंबर ऑफ हो गए। इसके बाद लोगों को समझ में आया कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं लेकिन पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही थी। सोमवार को लोगों ने हंगामा किया तब जाकर पिपराइच पुलिस ने केस दर्ज किया।