- इलाज न होने पर ट्रॉमा सेंटर के अंदर भड़के परिजन

- डॉक्टर ने पुलिस केस का हवाला देकर नहीं किया इलाज

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में घायल मजदूर के इलाज को लेकर हंगामा हो गया। हड्डी रोग विभाग के डॉक्टर्स ने पुलिस केस का हवाला देकर इलाज करने से मना कर दिया। इससे नाराज मजदूरों ने डॉक्टर से हाथापाई की। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

हादसे में हुआ घायल

मेडिकल कॉलेज कैंपस में 500 बेड के बाल रोग चिकित्सा संस्थान का निर्माण चल रहा है। इसमें चिलुआताल के फतेहपुर निवासी जाहिद अली भी बतौर मजदूर काम कर रहे थे। मंगलवार को वे पहली मंजिल पर काम कर रहे थे। इस दौरान शटरिंग बनाते समय पैर फिसलने से वे गिर गए। हादसे में उनका पैर टूट गया। साथी मजदूर उन्हें लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। घायल के साथ मजदूरों की भारी संख्या देख ट्रॉमा में तैनात डॉक्टर सकते में आ गए।

डॉक्टर की बात से भड़के परिजन

डॉक्टर्स ने मजदूर को फौरन दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा। ये सुनकर साथी मजदूर भड़क गए और डॉक्टर्स से उलझ गए। दोनों पक्षों में हाथपाई शुरू हो गई। मजदूरों का गुस्सा देख ट्रॉमा में तैनात गार्ड मौके से भाग गए। विवाद की सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी से दरोगा व सिपाही ट्रॉमा पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों के समझाने पर दोनों पक्ष शांत हुए। पुलिस की मदद से घायल मजदूर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Posted By: Inextlive