17 लाख रुपये की पंचायत में फंसे कोतवाल लाइन हाजिर
गोरखपुर (ब्यूरो)। बीते सोमवार की रात में कोतवाली थाना गेट पर लेनदेन को लेकर चल रही पंचायत में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। घटना के बाद जुटे दोनों पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू किया था। मामला बढऩे पर पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्ष के लोगों को खदेडऩे के साथ ही छह लोगों को हिरासत में ले लिया था। मौके पर मिली दोनों पक्ष की आठ बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में लिया था। इस घटना को अफसरों ने गंभीरता से लिया था। इसकी बड़ी वजह थाने के सामने का विवाद होना था। एसएसपी डा। गौरव ग्रोवर ने एएसपी/सीओ कोतवाली अंशिका वर्मा को जांच सौंपी थी। एएसपी की रिपोर्ट में कोतवाल विमलेश कुमार प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने कार्रवाई कर दी। एक सप्ताह से चल रही थी पंचायत
जांच में सामने आया था कि खूनीपुर के रहने वाले सलमान व तारिक के बीच में 17 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद है। इस मामले में कार्रवाई करने की जगह एक सप्ताह से कोतवाली थाने में इसकी पंचायत चल रही थी। यहीं से थाने की भूमिका संदिग्ध हो गई थी। आरोप है कि सलमान ने रुपए लिए और थाने में पंचायत के बाद 10 लाख रुपए तारिक को लौटा दिए। शेष सात लाख रुपए लौटाने के लिए वह चार महीने का समय मांग रहा था। दूसरे पक्ष के लोग इस पर तैयार नहीं थे। कहासुनी होने के बाद दोनों पक्ष के लोग पहले कोतवाली थाने पहुंचे पुलिसर्मियों ने फिर समझौता करा दिया। दोनों पक्ष के लोग थाने से बाहर निकले और गेट पर विवाद कर लिया। मारपीट होने पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग कर दोनों पक्ष को हटाने के एक पक्ष के सलमान पक्ष के शाहरूक, आमिर, अल्तमश और दूसरे पक्ष के मुद्दसिर, तारिक और राजू को हिरासत में लिया था। मौके से आठ बाइक भी पुलिस ने कब्जे में लिया था।