किट न होने से थम गई जांच
- मेडिकल कालेज पैथालॉजी में चस्पा नोटिस
- भर्ती मरीजों को भी उठानी पड़ रही प्रॉब्लम GORAKHPUR : बीआरडी मेडिकल कालेज की पैथालॉजी में किट की कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। पैथालॉजी के बाहर किट न होने की नोटिस चस्पा की गई है। पेशेंट्स को बाहर मार्केट में जांच करानी पड़ रही है। मार्केट की महंगी जांच लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है। पेशेंट्स का कहना है कि किट न होने का हवाला देखकर जांच प्रभावित होने की बात की जा रही है। इसकी नोटिस भी बकायदा पैथालॉजी के बाहर चस्पा की गई है। किट खत्म होने ये जांच हो रही प्रभावित पीटी एपीटीटी एचसीवी एंटी एचसीवी फ्रीट फोर पीटीएच यूरिक एसिड कॉलेस्ट्राल एबीजी फ्री पीएसएअवकाश पर होने की वजह से मुझे इसके बारे में सही जानकारी नहीं है। इसके बारे में संबंधित लोगों से पूछेंगे। नोटिस चस्पा करने के संबंध की सूचना नहीं है।
डॉ। राजीव मिश्रा, प्रभारी अधिकारी सेंट्रल पैथालॉजी