GORAKHPUR: जब भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की बात आती है, मिडल क्लास फैमिली में फीस आड़े आती है। लेकिन गीडा स्थित केआईपीएम-कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में ऐसे बच्चों को ज्यादा महत्व दिया जाता है जो गरीब परिवार से बिलांग करते हैं। ऐसे बच्चों के लिए स्कालरशिप के थ्रू उन्हें टेक्नीकल एजुकेशन प्रोवाइड की जाती है। यही वजह है कि आज भी केआईपीएम कॉलेज लोगों के बीच लोकप्रिय है।

College Profile

Name- KIPM - College of engineering X Technology

Adress: BL- 1X2 sector-9, GIDA, Gorakhpur- 273209

Established: 2008

Affiliated- UP Technical University

Recognized- AICTE, New Delhi

Aim: पिछले 8 वर्षो में अपनी परफॉर्मेस की बदौलत केआईपीएम ने पूर्वाचल में अपनी अलग पहचान बनाई है। कॉलेज की तरफ से पूरी कोशिश होती है कि हिंदी भाषी क्षेत्र के गरीब बच्चों को इंग्लिश में पारंगत किया जाए ताकि वह यहां से पढ़कर निकलने के बाद न सिर्फ कॉलेज का नाम रोशन करें, बल्कि उनकी खुद की एक अलग पहचान बन सके। हर साल कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजनन किया जाता है। बेहतर शिक्षा को लेकर कॉलेज को नेशनल और इंटरनेशनल मिलाकर कुल 12 अवार्ड मिल चुके हैं।

Top Courses offered

- B-tech (Civil, Computer Science X Engineering, Information Technolgy, Electronics X Communication Enggineering, Mechnical)

- MBA, B। Pharma,

- M। Pharama

- Polytechnic (Civil and Mechnical)

Connect to your college

Phone no- 8009902933, 9628373559

Delhi office- 305, Mercantile House, 15 kg marg, Cannaught place, New Delhi-110001

Greater Noida Office- A- 225, sector TAU (Swarna nagari),

Contact no- 9212515066, 9212515064

e mail- kipm08@gmail.com, info@kipm.edu.in, admission@kipm.edu.in

website : www.kipm.edu.in

बच्चों को उच्च शिक्षा और रोजगार देना यह हमारी पहली प्राथमिकता है। यही रीजन है कि फॉर क्वालिटी एजुकेशन एंड एक्सीलेंट प्लेसमेंट में हमारे कॉलेज को क्ख् अवार्ड मिल चुके हैं।

इ। आरडी सिंह, चेयरमैन, केआईपीएम- कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गीडा

Posted By: Inextlive