- कुसम्ही में आयोजित रामलीला के दौरान मामूली कमेंट से बढ़ी बात

- हमलावरों में एक युवक को गांव वालों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

KUSAMHI BAZAR: खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार के रामजानकी मंदिर परिसर में शुक्रवार की रात में आयोजित रामलीला के दौरान दो युवकों का गुट आपस में भिड़ गया। एक पक्ष ने भोजपुरी गाना गाकर दूसरे गुट के युवक पर तंज कसा। इसी बात पर दूसरे गुट के लड़कों ने पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया। जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। चर्चा है कि हत्या आशनाई को लेकर की गई है।

गाना गाकर कसा तंज

तरकुलवा के वंशी बाबू निवासी रामनरायन का पुत्र राजन उर्फ छोटू (18) खोराबार क्षेत्र के कुसम्ही बाजार के हरिजन बस्ती निवासी अपने मामा बाबूराम के यहां रहता था। शुक्रवार की रात गांव में रामलीला का आयोजन था। छोटू अपने दोस्तों के साथ रामलीला देखने पहुंचा था। वहां रुद्रापुर गांव के संजय अपने गांव के दोस्त विरेन्द्र पुत्र अयोध्या निषाद, चन्दन पुत्र विजय आदि के साथ पहुंचा था। चर्चा है कि आशनाई को लेकर संजय और छोटू में पहले से विवाद चला आ रहा था।

गाना गाकर कसा तंज

शुक्रवार को रात 12 बजे संजय रामलीला देखकर लौटने लगा। उसे देखकर छोटू ने एक भोजपुरी गाना गाकर तंज कस दिया। बताया जा रहा है कि इस पर संजय अपने भाई और दोस्तों के साथ उससे भिड़ गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान शटर के पटरे से छोटू के सिर पर चोट लगी और उसका सिर फट गया। वह वही गिरकर बेहोश हो गया। वही दर्जनभर अन्य भी घायल हो गए। छोटू के गिरते ही मारपीट कर रहे युवक इधर-उधर भागने लगे। गांव वालों ने मारपीट में शामिल एक युवक वीरेन्द्र को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया। घायल छोटू को लेकर अस्पताल पहुंचे।

इलाज के दौरान मौत

परिजनों के साथ गांव वाले छोटू को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शनिवार को सुबह इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने वीरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

प्रेम प्रसंग की चर्चा

मामूली कमेंट पर पीट-पीटकर मार डालने की बात गांव वालों को पच नहीं रही। गांव में चर्चा है कि दोनों पक्ष में पहले से एक लड़की को लेकर विवाद चल रहा था। इसमें प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। इसे लेकर एक-दो बार दोनों पक्ष आमने-सामने भी हुए थे। पहले से ही गुस्सा दोनों पक्ष जब भिड़े तो अपनी पुरानी खुन्नस निकालने की कोशिश की और इस दौरान छोटू की जान चली गई।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले में धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

- रामअशीष यादव, थानाध्यक्ष, खोराबार

Posted By: Inextlive