बड़हलगंज में पकड़े गए अपहरणकर्ता
- सिलीगुड़ी के बिजनेसमैन के ड्राइवर का गाड़ी समेत किया था अपहरण
- बड़हलगंज के टेढि़या बंधे पर पब्लिक ने घेरा GORAKHPUR: सिलीगुड़ी के प्रॉपर्टी डीलर की व्हीकल लूटकर, ड्राइवर का अपहरण करने वाले दो बदमाश पकड़े गए। बड़हलगंज एरिया के खड़ेसरी के पास टेढ़या बंधे पर पब्लिक ने बदमाशों को घेर लिया। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसएसपी ने कहा कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। आजमगढ़ जिले के बदमाश इंटर स्टेट गैंग के मेंबर हैं। राहगीर के टोकने पर निकाला तमंचा, पिटाईमंडे दोपहर करीब डेढ़ बजे टेढ़या बंधे पर एक कार खड़ी थी। कार की डिक्की में एक व्यक्ति का हाथ-पैर और मुंह बांधकर रखा था। वह राहगीरों को अपनी तरफ इशारा करके बुला रहा था। छपिया निवासी सूर्य प्रकाश बाइक से जा रहे थे। डिक्की में बंद व्यक्ति को परेशान देखकर वह पहुंच गए। ड्राइवर की सीट पर सोए व्यक्ति को जगाकर सवाल जवाब शुरू कर दिया। ड्राइवर की सीट पर सोए व्यक्ति ने अपने बगल में सोए दूसरे व्यक्ति को जगाया। सूर्य प्रकाश ने गाड़ी का पेपर मांगा तो बदमाशों ने असलहा निकाल लिया। तभी खड़ेसरी निवासी राहुल अपनी जीप से पहुंच गए। उन्होंने कार के सामने जीप खड़ी कर दी। सूर्य प्रकाश ने बदमाशों के कार की चाबी निकाल ली।
ड्राइवर को पैदल लेकर भागने लगे बदमाश पब्लिक के जमा होने पर ड्राइवर को लेकर पैदल ही छपिया की तरफ भागने लगे। पब्लिक ने दोनों को घेरने की कोशिश की तो ड्राइवर को छोड़ दिया। एक बदमाश मुन्ना यादव के घर में छिप गया। दूसरे ने बंसवारी में पनाह ली। सूचना मिलने पर बड़हलगंज के एसएसआई राजकुमार सिंह सिपाहियों के साथ पहुंच गए। तभी गांव के ललकू यादव आ गए। उनकी रायफल लेकर एसएसआई मुन्ना यादव के घर में घुसे। एक बदमाश को पकड़कर बाहर निकाल लिया। दूसरे को पब्लिक बसवारी से खोजकर लाई। पब्लिक ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी। समझदारी दिखाते हुए पुलिस ने दोनों को आननफानन में थाना भेज दिया। 10 लोगों ने किया था ड्राइवर का अपहरणपूछताछ में बदमाशों की पहचान आजमगढ़ निवासी संजय यादव और रामानंद के रूप में हुई। दोनों ने बताया कि सिलीगुड़ी के प्रॉपर्टी डीलर का ड्राइवर संडे नाइट गाड़ी लेकर होटल गया। वह प्रॉपर्टी डीलर को एक शादी में छोड़कर लौट रहा था। रात में 12 बजे उन लोगों ने ड्राइवर को अगवा कर लिया। उनके साथ आए अन्य लोग रास्ते में उतर गए। ड्राइवर ने बताया वह मुजफ्फरपुर जाफरपुर का संजय शाह है। उसके आंख पर पट्टी बांधकर बदमाशों ने गाड़ी की डिक्की में डाल दिया था। पकड़े गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पकड़े गए बदमाशों का गैंग सिलीगुड़ी में एक्टिव है। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। सिलीगुड़ी पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। प्रदीप कुमार, एसएसपी