अपहरण हुआ मासूम मेडिकल कॉलेज में मिला
- राजघाट थाने में बहनोई के खिलाफ दर्ज था मुकदमा, खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर छूटा था बच्चा
- पुलिस ने मासूम को मेडिकल कॉलेज से किया बरामद राजघाट थाने में बहनोई के खिलाफ दर्ज था मुकदमा, खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर छूटा था बच्चा - पुलिस ने मासूम को मेडिकल कॉलेज से किया बरामद GORAKHPUR: GORAKHPUR: राजघाट एरिया के अलहदादपुर मोहल्ले से अपहरण किया आठ माह का मासूम गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में मिला। इस मामले में पीडि़त पिता की तहरीर पर पुलिस ने बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस बच्चे की तलाश में गगहा एरिया पहुंची जहां से जानकारी हुई कि मासूम बीमार है, उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मासूम के माता-पिता ने बच्चे की पहचान की। आपसी तकरार में अपहरणराजघाट थानाक्षेत्र के अलहदादपुर निकट शिव मंदिर निवासी राकेश चौहान का आठ माह का बेटा अर्जुन है। ख्9 फरवरी को बच्चे की बुआ घर आई थी। इस दौरान बस्ती के रहने वाले बहनोई पंकज चौहान भी ससुराल आए थे। किसी बात को लेकर पति और पत्नी में तकरार हो गई। इस बीच गुस्से से तलमलाएं बहनोई ने आठ माह के मासूम को लेकर भाग गए। पीडि़त परिवार के लोगों ने राजघाट में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस दे रही थी दबिश
मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस खलीलाबाद तक का सफर तय किया। इस बीच पता चला कि चार मार्च को बहनोई पंकज ने अर्जुन को खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर अकेला छोड़ गए थे। इसकी सूचना किसी ने जीआरपी को दी। जीआरपी ने बच्चे को गगहा एरिया के सरस्वती बाल गृह में भेज दिया। पुलिस परिवार के साथ गगहा पहुंची तो एंप्लाई ने बताया कि बच्चे की हालत काफी खराब थी, उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बीआरडी पहुंचा परिवार मेडिकल कॉलेज में मासूम के होने की सूचना पुलिस और बच्चे के माता-पिता पहुंच गए। जहां नवजात शिशु गहन कक्ष में उसका इलाज चल रहा था। उन्होंने पहचान की। अपने कलेजे के टुकड़े की हालत देखकर मां का कलेजा फट गया और उसके आंखो से आंसू टपकने लगे। वहीं पिता भी रो पड़ा। इस मामले में पुलिस बहनोई की तलाश में लगी है।