खरमास समाप्त, अब बजेगा बैंडबाजा
- 14 मार्च की रात से शुरू हुआ था खरमास
- 15 अप्रैल को पूरे दिन है हवन का शुभ मुहूर्तGORAKHPUR: एक माह के लंबे इंतजार के बाद बुधवार की रात से शुभ मुहूर्त का समय शुरू हो जाएगा। बुधवार को सूर्य का मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश हो जाएगा। भगवान सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करते ही सभी शुभ कार्य होने लगेंगे। इसी क्रम में 14 मार्च से ठप पड़े वैवाहिक कार्यक्रम भी शुरू हो जाएंगे। ये शुभ मुहूर्त केवल 14 दिन रहेगा। इसके बाद एक मई की रात शुक्र के अस्त होने के कारण फिर से शुभ मुहूर्त रुक जाएगा। वहीं नवरात्रि में पहले और अंतिम दिन व्रत रखने वाले अष्टमी मानते हुए गुरुवार को व्रत रखेंगे और 15 अप्रैल को पारन कर लेंगे। जबकि नौ दिन व्रत रखने वाले 16 अप्रैल को सुबह 6.42 बजे से रात 1.45 बजे के बीच हवन कर पारन कर सकते हैं।
केवल 14 दिन है लगनइस साल लगन का दिन पिछले कई वर्षो की तुलना में सबसे कम है। इस बार लगन 14 जनवरी से लेकर 14 मार्च तक केवल दो माह तक रहा। खरमास के बाद अब 14 अप्रैल को फिर से लगन की शुरुआत होगी, लेकिन विवाह का शुभ मुहूर्त 16 अप्रैल से शुरू होगा। इस बार लगन केवल 14 दिन है और उसके बाद फिर से शुक्र अस्त हो जाएगा। शुक्र अस्त होने में भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। इसके बाद दो जुलाई को शुक्र उदय हो रहा है, लेकिन जुलाई माह में केवल सात दिन ही लगन का शुभ मुहूर्त है। 15 जुलाई से फिर से चार्तुमास प्रारंभ होगा जो 10 नवंबर तक रहेगा। पं। शरद चंद्र मिश्र ने बताया कि सूर्य जब बृहस्पति की राशि धनु और मीन पर होता है तो खरमास माह माना जाता है। इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।
इस साल शुभ मुहूर्त - अप्रैल में 16 से लेकर 29 तक - जुलाई में सात से 14 तक - नवंबर में 17 से 26 तक - दिसंबर में एक से लेकर 11 तक