- 30 अप्रैल को होने वाले आईआईटी की तैयारियां लगभग पूरी

GORAKHPUR :

आईआईटी का बिगुल फुंक चुका है। दो दिन बाद सिटी के भ्0 से ज्यादा स्कूल में आईआईटी एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। आई नेक्स्ट के साथ ही स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन पूरी तरह से तैयार है। एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स को सवालों के जवाब कैसे देने हैं और उन्हें कौन से क्वेश्चन छूने चाहिए और कौन से नहीं यह उन्हें अपने एक्सप‌र्ट्स टीचर्स से पूछ लेने की जरूरत है। साथ ही कुछ बातों का ध्यान भी रखें, वरना सभी सही सवालों के जवाब देने के बाद भी वह इस बड़ी रेस में पहले ही हार सकते हैं।

चुनें तो एक्युरेट

आईआईटी देते वक्त स्टूडेंट्स को कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। इसमें फॉर्म और ओएमआर शीट में मांगी गई इंफॉर्मेशन को सिर्फ एक बार ही फिल करें। क्वेश्चन पेपर में पूछे गए सवालों में से सिर्फ एक ही आंसर सही है, इसलिए सिर्फ एक ही ऑप्शन चुनें। फॉर्म भरने के लिए जहां ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन का यूज होगा, वहीं आंसर देने के लिए एचबी पेंसिल का यूज करें। रफ वर्क कहीं इधर-उधर करने के बजाए, क्वेश्चन पेपर में दिए गए बैक पेज का यूज करें। ऐसा न करने की कंडीशन में कैंडिडेचर रिजेक्ट हो सकता है।

Posted By: Inextlive