कायाकल्प अवार्ड स्कीम के तहत प्रदेश के कुल 127 जिले के अस्पतालों को इंटर्नल असेसमेंट और पियर असेसमेंट कराया गया. पियर असेसमेंट में 70 परसेंट या उससे अधिक स्कोर हासिल करने वाले 119 अस्पतालों का एक्सटर्नल असेसमेंट कराया गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।अंतिम चरण के आधार पर 2022-23 में कुल 92 अस्पताल 70 परसेंट से अधिक स्कोर प्राप्त कर अवार्ड पाने के काबिल रहे। इस ग्रेडिंग में गोरखपुर जिला महिला अस्पताल आठवां स्थान प्राप्त किया जबकि जिला अस्पताल को 19वां स्थान पाकर संतुष्ट रहना पड़ा। स्कोर में सबसे आगे वाराणसी ने अपना दबदबा कायम रखा और वह फस्र्ट स्थान पाकर अन्य जिलों से अव्वल रहा। तीसरे स्थान पर रहा बांदा
भारत सरकार के मानक पर राज्य में 93.70 परसेंट स्कोर पाकर फस्र्ट स्थान पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय वाराणसी, 92.57 परसेंट स्कोर पाकर सेकेंड जिला महिला अस्पताल गाजियाबाद और 92.47 परसेंट स्कोर पाकर जिला महिला चिकित्सालय बांदा थर्ड स्थान प्राप्त किया है। कायाकल्प स्कीम के तहत इन अस्पतालों ने के अवार्ड धनराशि में कुल कटौती कर 80 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त किया। उनके स्कोर के सापेक्ष धनराशि में वृद्धि की गई। लेकिन तमाम प्रयास के बाद भी गोरखपुर महिला अस्पताल 91.26 स्कोर पाकर आठवें स्थान पर रहा, वहीं गोरखपुर जिला अस्पताल 87.82 स्कोर पाकर 19 वें स्थान काबिज हैं। ईको फ्रेंडली अवार्ड


कायाकल्प अवार्ड स्कीम के तहत सरकारी अस्पताल इकाइयों के लिए ईको फ्रेंडली अवार्ड के लिए 10 लाख रुपए दिए जाते हैं। बताते चलें कि वर्ष 2021-22 कायाकल्प असेसमेंट में ईको फ्रेंडली स्कोर 45 अस्पतालों ने 70 परसेंट से अधिक स्कोर हासिल किया था। इस वर्ष 2022-23 में 57 अस्पतालों ने 70 परसेंट से अधिक स्कोर हासिल किया। यह अवार्ड अस्पतालों को साफ-सुथरा और चिकित्सकीय सुविधा बेहतर करने के लिए दिए जाते हैं। - अस्पताल स्कीम के तहत अंतिम स्कोर के काउंटिंग में मरीजों की संतुष्टि के परसेंट के आधार पर 15 परसेंट वेटेज प्रदान किया गया है। - एक्सटर्नल असेसमेंट के स्कोर का औसत की काउंटिंग करते हुए एक्सटर्नल असेसमेंट स्कोर को 85 परसेंट वेटेज प्रदान किया गया है। अस्पताल स्कोर परसेंट पीडीडीयू वाराणसी 93.70डीडब्ल्यूएच गाजियाबाद 92.57डीडब्लयूएच बांदा 92.47डीडब्ल्यूएच बिजनौर 91.86डीडब्ल्यूएच ललितपुर 91.70डीडब्ल्यूएच सहारनपुर 91.50डीसीएच बागपत 91.26डीडब्ल्यूएच गोरखपुर 91.26

वीजेबी लखनऊ 91.26डीडब्ल्यूएच मऊ 90.89डीडब्ल्यूएच हमीरपुर 89.92डीडब्ल्यूएच जौनपुर 89.92डीडब्ल्यूएच गोंडा 89.68डीएच हमीरपुर 89.56डीसीएच चकिया चंदौली 89.07डीसीएच अमरोहा 88.95डीडब्ल्यूएच फर्रुखाबाद 8.22डीडब्ल्यूएच मुजफ्फरपुर 87.86डीएच गोरखपुर 87.82 डीडब्ल्यूएच प्रयागराज 87.61नोट कुल 92 सरकारी अस्पतालों को लिस्ट में नाम अंकित हैं।

Posted By: Inextlive