बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के एनएच 29 को जोडऩे वाला कसिहार से चंदाघाट होते हुए मझगावां कनैल मार्ग की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।सड़क पूरी तरह से उखड़ कर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। आए दिन जर्जर सड़क पर लोग हादसे के शिकार भी हो रहे हैं। इसके बावजूद, जिम्मेदार सड़क को ठीक कराने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदारों से जल्द सड़क को ठीक कराने की मांग की है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से मिल चुकी है स्वीकृतिविकास खंड कौड़ीराम के 6.50 किलोमीटर कसिहार- मँझगावां कनैल रोड को सही कराने की स्वीकृति मिल चुकी है। पीएमजीएसवाई योजना से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को बनवाने का जिम्मा मिला हुआ है।ग्रामीणों ने की कई बार शिकायत
जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए कई बार जिम्मेदारों से मौखिक और लिखित रूप से शिकायत कर चुके हैं। तथा अभी भी जिम्मेदारों से सड़क के मरम्मत की मांग को लेकर ट्विटर और जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत कर रहे हैं। उनका साफ कहना है कि वह तब तक शिकायत करेंगे जबतक सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो जाएगा।शिवेष त्रिपाठी, मलांव मुस्तकिलजर्जर सड़क राहगीरों के लिए जानलेवा बन चुकी है। तथा सड़क पर हुए गड्ढों से हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। फिर भी जिम्मेदार इसे ठीक कराने की जहमत नही उठा रहे हैं।संदीप त्रिपाठी, समाजसेवी


इस सड़क के बारे में मुझे जानकारी है। कसिहार से मझगावां तक जर्जर सड़क का कार्य तीन महीने के भीतर शुरू हो जाएगा। इसके बाद आवागमन में हो रही समस्या से निजात मिल जाएगा। अशोक कुमार सहयोगी, अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग

Posted By: Inextlive