Karwa Chauth 2022: सजना और संवरना, स्पेशल गिफ्ट, आउटिंग से पहला करवा चौथ होगा खास
गोरखपुर (ब्यूरो).बशारतपुर विक्रम सिंह ने बताया, अक्सर वो काम के चलते वाइफ आकांक्षा को उतना टाइम नहीं दे पाते हैं। यह उनका पहला करवा चौथ है। इसीलिए वे पूरे दिन घर पर ही रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने वाइफ के लिए एक स्पेशल गिफ्ट भी ऑर्डर किया है। रात में चांद देखने के बाद वे अपनी वाइफ को आउटिंग पर भी लेकर जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी पर मॉलदीव का ट्रिप भी प्लान किया है। मिलकर देंगे सरप्राइजदेवरिया निवासी राहुल त्रिपाठी ने बताया कि उनका यह पहला करवा चौथ है। वाइफ अंजलि इस वक्त अपने मायके में हैं। इसको स्पेशल बनाने के लिए राहुल पत्नी से मिलने जाएंगे और उनके साथ टाइम स्पेंड करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने वाइफ के लिए पहले से ही एक गिफ्ट बनवा कर रखा है, जिसे वो करवा चौथ पर चांदनी रात में देंगे। व्रत के बाद आउटिंग पर जाएंगे
तारामंडल निवासी पवन उपाध्याय ने बताया, उन्होंने करवा चौथ को खास बनाने के लिए स्पेशल प्लानिंग की है। पहले तो वह पूरा दिन घर पर रहेंगे। रात में चांद देखने के बाद वाइफ श्रृंखला उपाध्याय को सोने की रिंग गिफ्ट करेंगे। इसके बाद वह थोड़ी देर के लिए आउटिंग पर जाएंगे और साथ टाइम स्पेंड करेंगे।
वाइफ के लिए लखनऊ से आएगोरखनाथ निवासी रितु पांडेय ने बताया कि पति हिमांशु पांडेय लखनऊ में रहते हैं। मगर करवा चौथ के लिए वह गोरखपुर आ गए है। आने के बाद उन्होंने करवा चौथ के लिए साड़ी के साथ ही बाकी शॉपिंग कराई। हिमांशु ने बताया कि वह पूरी फैमिली के साथ त्योहार को मनाने के साथ ही वाइफ रितु को एक स्पेशल गिफ्ट भी देंगे।सरप्राइज गिफ्ट फिर आउटिंगबासगांव निवासी अंकुर सिंह ने बताया, कुछ महीने पहले ही उनकी शादी हुई है। यह उनका पहला करवा चौथ है। इसको स्पेशल बनाने के लिए उन्होंने वाइफ के लिए एक सरप्राइज गिफ्ट प्लान किया है। साथ ही यह भी बताया कि रात में व्रत पूरा होने के बाद वह वाइफ के साथ आउटिंग पर जाएंगे।