- गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद अमली जामा पहनाने की तैयारी शुरू

- नोडल ऑफिसर को नामित करने के साथ ही इनकी भी डीटेल वेबसाइट पर की जाएगी अपलोड

GORAKHPUR: सीएम योगी आदित्यनाथ के कैलश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वालों को एक लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा को पूरा करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कवायद तेज हो गई है। सीएम ऑफिस (घोषणा प्रकोष्ठ) की ओर से धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रमुख सचिव/सचिव के साथ ही गोरखपुर के कमिश्नर और डीएम को घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश ि1दए गए हैं।

25 तक करना है कार्रवाई

सीएम ऑफिस से मिले लेटर में जिम्मेदारों को इस बात की सख्त हिदायत दी गई है कि 25 अप्रैल तक जरूरी कार्रवाई पूरी कर लें। इसमें घोषणा से संबंधित बिंदुओं जैस आगणन लागत, काम शुरू होने की संभावित डेट, घोषणा पूरी होने की संभावित डेट आदि की जानकारी सीएम ऑफिस को दे दें। साथ ही सीएम ऑफिस की वेबसाइट पर इसकी फीडिंग भी करा दें। लेटर में इस काम की टाइम टू टाइम समीक्षा और निगरानी के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने साफ किया है कि अगर इसमें किसी कार्यदायी संस्था की जरूरत नहीं है तो इस बात को भी वेबसाइट पर अपडेट किया जाए।

नोडल अधिकारी भी करें नामित

इस मामले में घोषणा के कंप्लायंस और मॉनीटरिंग के लिए संयुक्त सचिव से निचले लेवल के अधिकारी को नोडल ऑफिसर बनाया जाए। वहीं, कार्यदायी संस्था के मामले में अधिशासी अभियंता से कम लेवल के अधिकारी को इसका नोडल ऑफिसर नामित किया जाए। इतना ही नहीं इन सभी जिम्मेदारों की डीटेल्स, नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी सीएम ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट http://upcmo.up.nic.in पर फीड करा दी जाए, जिससे इसका क्रॉस वेरिफिकेशन भी हो सके।

रूट 1 - यात्रा के लिए दो अलग-अलग रूट हैं।

- लिपुलेख दर्रा (उत्तराखंड)

जत्थों की संख्या - 18

यात्रा अवधि - लगभग 24 दिन

प्रति व्यक्ति अनुमानित खर्च - 1.6 लाख रुपए

रूट 2 - नाथुला दर्रा (सिक्किम)

जत्थों की संख्या - 08

यात्रा अवधि - लगभग 21 दिन

प्रति व्यक्ति अनुमानित खर्च - 2 लाख रुपए

Posted By: Inextlive