200 करोड़ के नुकसान के साथ सराफा हड़ताल 14 तक
- सराफा कारोबारियों में मांगें पूरी ना होने से आक्रोश, 14 तक जारी रहेगी हड़ताल
- एक्साइज डयूटी हटाने व दो लाख से अधिक की खरीद पर पैनकार्ड की अनिवार्यता का विरोध - दो सौ करोड़ से अधिक का कारोबार होगा प्रभावित, ग्राहकों की बढ़ी मुसीबतGORAKHPUR: एक प्रतिशत एक्साइज डयूटी व दो लाख से अधिक की खरीदारी पर पैनकार्ड अनिवार्यता के विरोध में छह दिन से चल रही सराफा कारोबारियों की हड़ताल अब 14 मार्च तक जारी रहेगी। मांगें पूरी ना होने पर व्यापारियों की तरफ से ये निर्णय लिया गया। लगातार जारी इस हड़ताल से अब तक 100 करोड़ का कारोबार प्रभावित हो चुका है। हड़ताल जारी रहने पर ये नुकसान दो सौ करोड़ तक पहुंच रहा है। साथ ही शादी के सीजन में इतनी लंबी सराफा बंदी को लेकर ग्राहकों की मुसीबत भी बढ़ती जा रही है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के आह्वान पर गोरखपुर सराफा मंडल ने 14 मार्च तक हड़ताल जारी रखने की घोषणा की है।
व्यापारियों में बढ़ रहा आक्रोशगौरतलब है कि बीते 2 मार्च से केंद्र सरकार के इस फैसले के विरोध में सराफा कारोबारी हड़ताल पर है। सिर्फ सिटी ही नहीं बल्कि आसपास के एरियाज में भी ज्वैलरी की दुकानें छह दिनों से पूरी तरह बंद है। व्यापारियों को इस बात की उम्मीद थी कि इतने लंबे आंदोलन के बाद केंद्र सरकार उनकी मांगें मान लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसे लेकर सोमवार को सराफा मंडल के लोगों ने बंधु सिंह पार्क पर बैठक आयोजित की। बैठक को संबोधित करते हुए सराफा मंडल के अध्यक्ष शरद चंद अग्रहरी ने कहा कि छह दिन की बंदी के बाद भी सरकार ने हमारी मांगों की सुध नहीं ली। इससे व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन की ओर से यह हड़ताल 14 मार्च तक बढ़ा दी गई है।
सराफा समाज की है लड़ाईराकेश वर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश स्तर के सराफा एसोसिएशन की ओर से जो भी निर्णय लिया जाएगा। हम उसका पूरा समर्थन करेंगे। ये लड़ाई किसी छोटे या बड़े दुकानदार की नहीं है। इससे पूरे स्वर्ण समाज का कारोबार नष्ट होने के कगार पर है। इस दौरान संरक्षक अतुल सराफ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के साथ लखनऊ में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, ये लड़ाई जारी रहेगी। बैठक में पुष्पदंत जैन, सुरेंद्र सोनी, राधाकांत वर्मा, पीडी जैन, महेश वर्मा, सुधीर जैन, मदन वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।