- बीआरडी मेडिकल कॉलेज में फिर से हंगामा

- जूनियर डॉक्टर्स ने तीमारदारों को पीटा

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर डॉक्टर्स द्वारा तीमारदारों की पिटाई का मामला सामने आया है। बाल रोग विभाग में शुक्रवार देर रात नवजात की मौत से नाराज तीमारदारों ने लापरवाही का आरोप लगाया था जिस कारण डॉक्टर्स ने मरीज के परिवार को पीट दिया।

मौत पर फूटा गुस्सा

शाहपुर के दरगहिया निवासी प्रिया गौतम को छह मार्च को बेटा हुआ। जन्म के फौरन बाद ही उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। परिवारजनों ने उसे फौरन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार की देर रात को अचानक बच्चे की मौत हो गई। डॉक्टर्स ंने जब मौत की जानकारी परिवार को दी तो वे उन पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाने लगे। तीमारदारों का गुस्सा देखकर सौ शैया वार्ड में तैनात जूनियर डॉक्टर्स ने भी अपना आपा खो दिया। करीब एक दर्जन डॉक्टर्स ने वार्ड में तैनात गाडरें से डंडा लेकर तीमारदारों की पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से सहमे तीमारदार जैसे-तैसे मासूम का शव लेकर वार्ड से भागे।

Posted By: Inextlive