पुलिस की कार्यप्रणाली जानने के लिए एडीजी ने पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम शुरू किया है. पीएआर के जरिए पब्लिक से पांच पिलर्स आईजीआरएस एफआईआर-एनसीआर पीआरवी रिसपांस डाएरेक्ट पोल टविटर पोल और पासपोर्ट-कैरेक्टर वेरिफिकेशन पर फीडबैक लिए जाते हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। अगस्त माह में गोरखपुर पुलिस को 66.38 परसेंट रेटिंग मिली है। रेटिंग में पिछले माह जुलाई के मुकाबले अगस्त में 8.16 परसेंट वृद्धि हुई है। पब्लिक ने अच्छा फीडबैक देकर अगस्त माह में पुलिस के कार्यप्रणाली से संतुष्टि जाहिर की है। पब्लिक ने खुलकर दिया फिडबैकअगस्त माह में पब्लिक ने खुलकर फिडबैक दिया है। जहां जुलाई माह में गोरखपुर पुलिस को 5788 वोट फीडबैक मिले थे। वहीं अगस्त माह में पुलिस को 6941 वोट मिले। अगस्त माह में वोट में 1153 की वृद्धि हुई है। इसी तरह आईजीआरएस, एफआईआर में भी पब्लिक पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर आई है। एफआईआर में मिले कम फीडबैक


एफआईआर, एनसीआर में चार माह के मुकाबले सबसे कम फीडबैक मिले है। अगस्त माह में 196 फीडबैक मिले हैं। जिसमे से 185 लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को अतिउत्तम और उत्तम बताया है। जबकि किसी ने भी खराब नहीं कहा है। कुछ यानी 11 लोगों ने कार्यप्रणाली को साधारण बताया है। पीएआर से सुधरी छवि

पीएआर सिस्टम से पुलिस की छवि में काफी सुधार हुआ है। डाएरेक्टर पब्लिक से वोट लेने के कारण अब पुलिस भी थाने पर एफआईआर या कार्रवाई करने में लापरवाही नहीं बरत रही है। इससे हर मामले में पुलिस एक्टिव होकर काम कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ऑफिस में भी फरियादियों की भीड़ पहले के मुकाबले घटी है। पीएआर सिस्टम के तहत तीन माह तक लगातार खराब रैकिंग पर संबंधित थानेदार पर भी कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों ने जारी किया है। इसलिए थानेदार भी इसको गंभीरता से ले रहे हैं। अगस्त में सर्वाधिक पब्लिक अप्रूवल रेटिंगमई- 54.95जून- 64.52जुलाई- 58.22अगस्त- 66.38चार माह में मिले पब्लिक फीडबैकमई- 5384जून- 7643जुलाई- 5788अगस्त- 6941आईजीआरएस में मिले फीडबैकमई- 930जून- 2672जुलाई- 1532अगस्त- 3468 एफआईआर, एनसीआर में मिले फीडबैकमई- 1268जून-1574जुलाई- 1194अगस्त- 196यूपी 112 को मिले फीडबैकमई- 2176जून- 2313जुलाई- 2341अगस्त- 1785पुलिस की कार्यप्रणाली सुधारने के लिए पीएआर सिस्टम शुरू किया गया है। इसका अच्छा फायदा भी मिला है। पुलिस का भी विश्वास अब पुलिस के प्रति बढ़ा है। थानेदार भी अच्छा काम कर रहे हैं।अखिल कुमार, एडीजी

Posted By: Inextlive