तो ज्वेलर भी जाएंगे जेल
- गोला में पकड़े गए थे पांच चोर
- चोरों से तीन ज्वेलर्स ने खरीदा माल GORAKHPUR: चोरी का माल खरीदने वालों की मुसीबत बढ़ेगी। चोरों से सामान खरीदने वालों पर पुलिस शिकंजा कसने जा रही है। इस अभियान की शुरूआत गोला क्षेत्र होगी। शनिवार को गोला में पकड़े गए चोरों ने ज्वेलर्स के नाम बताए थे। इसके आधार पर गहने खरीदने वाले आभूषण कारोबारियों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। सीओ बांसगांव ने बताया कि मुकदमे में नाम शामिल कर किया जाएगा। शनिवार को पकड़े गए पांच चोरगोला निवासी सोनू जायसवाल सर्राफा की दुकान चलाते हैं। 15 फरवरी की रात ताला तोड़कर चोर उनकी दुकान से करीब 15 लाख की ज्वेलरी चुरा ले गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। अगले दिन सुबह सोनू ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस उनकी तलाश में जुट गई। शनिवार को गोला पुलिस ने पांच युवकों को पकड़ा। उनके पास से सोनू की दुकान से चुराया माल बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान संतराम, अजीत सिंह, संदीप मणि, पंधारी और विनोद चौरसिया के रूप में हुई। पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके रविवार को पुलिस ने जेल भेज दिया।
कुछ रखा गिरवी, कुछ दिया बेचपुलिस की पूछताछ में कई बातें सामने आई। चोरों ने बताया कि वारदात के बाद गहनों को कस्बे में ठिकाने लगाया। चोरी का भेद न खुल जाए। इसलिए उन लोगों ने आधे गहने अलग- अलग ज्वेलर्स के पास गिरवी रख दिए। बाकी गहनों को बेचकर नकदी जुटा ली। पुलिस की छानबीन में आरोपियों ने दुकानदारों का नाम बताया। आरोपियों को जेल भेजकर पुलिस विवेचना में जुटी है। विवेचना में ज्वेलर्स का नाम भी शामिल किया जाएगा। कार्रवाई होने की सूचना से ज्वेलरी कारोबारियों में हड़कंप मचा है।
चोरी के गहने खरीदने वाले ज्वेलर्स पर कार्रवाई की जाएगी। उनके बारे में जानकारी मिली है। पूछताछ में चोरों ने खरीदारों के नाम बताए थे। राधेश्याम राय, सीओ बांसगांव