जेईई मेन्स 2023 सेशन-1 का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया. इसमें आरपीएम एकेडमी में पढऩे वाले हर्षित जायसवाल ने 99.74 परसेंटाइल माक्र्स हासिल कर गोरखपुर का मान बढ़ाया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके अलावा यहां के मोमेंटम छात्रसंघ, एकेडमिक ग्लोबल स्कूल, मोमेंटम बेतियाहाता, कैटलिस्ट, अरिहंत, पीएन नेशनल पब्लिक स्कूल बच्चों ने कामयाबी का परचम लहराया है। ये बच्चे जेईई एडवांस के सेलेक्ट हुए हैं, जिससे उनका उत्साह कई गुना बढ़ा है। उत्साहित बच्चे रिजल्ट आने के बाद अपने टीचर्स से आशीर्वाद लेकर एडवांस की तैयारी में लग गए। आरपीएम के बच्चों ने लहराया परचमआरपीएम एकेडमी के 50 से भी अधिक बच्चे आईआईटी एडवांस के लिए सेलेक्ट हुए हैं। मुख्य रूप से हर्षित जायसवाल का 99.74, दर्शित श्रीवास्तव 97.77, आदित्य सिंह 97.39, सूर्यांश 95, कुशल गुप्ता 95, अनूप यादव 92, आयुष यादव 91.9, विवेक सिंह 91.88 और आर्यन सिंह ने 91.17 परसेंटाइल माक्र्स हासिल किए हैं। ये सभी बच्चे इस साल 12 वीं का एग्जाम देंगे। सभी सफल बच्चों को चेयरमैन अजय शाही ने बधाई दी है। बच्चों के लिए बुधवार को स्कूल में सम्मान समारोह भी आर्गनाइज किया है।


मोमेंटम और एकेडमिक ग्लोबल के स्टूडेंट्स का जलवा

मोमेंटम छात्रसंघ और एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के 57 बच्चों ने 90 से अधिक और 8 स्टूडेंट 99 परसेंटाइल हासिल किया है। मोमेंटम छात्र संघ चौक के विभू पाठक ने 99.57, सुयश कुमार ने 99.56 और आदर्श पांडेय ने 99.5 परसेंटाइल अर्जित कर पूर्वांचल का मान बढ़ाया है। वहीं एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के सत्यम तिवारी ने 96.5 परसेंटाइल हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है। इसके अलावा मोमेंटम छात्र संघ के अमीश राय ने 99.2, दिवमान ने 99.17, सौरव पटेल 98.98, कुमार अर्पित ने 98.92 परसेंटाइल स्कोर किया। बच्चों की सफलता पर मोमेंटम छात्र संघ के निदेशक ई। संजीव कुमार ने सभी छात्रों को बुके व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

Posted By: Inextlive