ओटीएस स्कीम में लापरवाही पर सस्पेंड दुर्गाबाड़ी बिजली घर के अवर अभियंता के समर्थन में शुक्रवार को जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारी व सदस्य लामबंद होकर एसई अर्बन कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इस दौरान एसई का घेराव कर अवर अभियंताओं ने पूछा कि ओटीएस के किस लक्ष्य को हमारे साथी ने नहीं पूरा किया है। इस तरह देखा जाएगा तो सभी के क्षेत्र में कमियां मिलेगी। करीब घंटे भर चली वार्ता के बाद एसई ने 10 दिन में बहाल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद अवर अभियंताओं ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा कर दी। बिना संसाधन चल रही सप्लाई
जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि उच्चाधिकारी अवर अभियंताओं को उत्पीडऩ करने से बाज नहीं आ रहे है। बिना संसाधन के हम सभी शहर की बिजली सप्लाई निर्बाध रूप से चला रहे है। किसी इलाके में बिजली सप्लाई प्रभावित होती है तो हमें जिम्मेदार ठहराया जाता है। फॉल्ट दुरुस्त कराने के लिए हम सभी को आपस में उपकरण उधार लेना पड़ता है। बिना अवकाश लिए हम सभी लगातार काम कर रहे है। बावजूद इसके घटना दुर्घटना होने पर अवर अभियंताओं को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। यह ठीक नहीं है। प्रदर्शन में ई। विजय सिंह, शिवम सिंह, प्रमोद यादव, मुन्नीलाल, नीतिश कुमार, अमित कुमार, यादव समेत कई अवर अभियंता शामिल रहे।

Posted By: Inextlive