शहर के पांच लाखों को मिलेगा शुद्ध पानी
- नगर निगम को मेडिकल कालेज से बिछिया तक पाइप लाइन विस्तार के लिए मिले पैसे
- दो साल से अधर में लटकी थी यह योजना, अब मिला पैसा GORAKHPUR: नगर निगम के 14 वार्डो में रहने वाले लगभग पांच लाख लोगों को जल्द ही नई खुशखबरी मिलने वाली है। इन इलाकों में निगम 48 करोड़ की लागत से लोगों को शुद्ध पानी मुहैया कराएगा। इसके लिए जल निगम को शासन की ओर से लगभग 21.37 करोड़ रुपए का बजट मिल भी चुका है। जल्द ही जल निगम टेंडर निकालकर काम शुरू कराने की तैयारियों में जुट गया है। जबकि विभाग ऐसे काम जिन्हें नगर निगम को खुद कराना है, उसमें छोटे-मोटे कामों को नगर निगम शुरू भी करा चुका है। इस योजना से जुड़े लोगों की मानें तो इसे पूरा होने में लगभग तीन साल का समय लगेगा। केंद्र ने 19, राज्य ने दिया दो करोड़अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम फॉर स्मॉल एंड मीडियम टाउंस (यूआईडीएसएसएमटी) योजना की तहत गोरखपुर नगर निगम के जोन 4 में पाइप लाइन विस्तार कार्य होना था। इस एरिया में पाइप लाइन विस्तार की योजना का प्रारूप जल निगम ने दो साल पहले ही तैयार किया था। इस योजना की लागत कुल 48.32 करोड़ रुपए थी, लेकिन पैसा न मिलने के कारण काम रुका हुआ था। कुछ माह पहले केंद्र सरकार ने इस योजना की पहली किश्त 19.48 करोड़ रुपए जारी कर दी। इसके बाद राज्य सरकार ने भी 2.41 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए। पैसा मिलने के बाद भी जल निगम भी इस योजना को लेकर सक्रिय हो गया है और टेंडर निकालने की प्रक्रिया में तेजी ला दी है। जलकल जेई पीएन मिश्रा का कहना है कि अभी तक इन एरिया में नगर निगम की ओर से इंडिया मार्का हैंडपंप लगाकर पानी सप्लाई की जा रही थी। वहीं इस योजना के पूरा हो जाने से नगर निगम को लगभग 10 लाख रुपए वॉटर टैक्स के रूप में आय भी प्राप्त होने लगेगी।
इन वार्डो को मिलेगा लाभ इस योजना से शहर के उत्तरी छोर पर बसे वार्डो को सबसे अधिक लाभ होगा। इस योजना से शहर के झरना टोला, जंगल तुलसीराम पश्चिमी, जंगल तुलसीराम पूर्वी, शिवपुर शहबाजगंज, मानबेला, सेमरा, शक्ति नगर, रेलवे बिछिया, नंदा नगर, चरगांवा, जंगल सालिकराम, रसूलपुर, लच्छीपुर और विकास नगर यह होंगे संसाधन ट्यूबवेल- 22 ओवरहेड टैंक- 8 पाइप लाइन - 307 किमीकेंद्र और राज्य सरकार की मदद से सिटी के 14 वार्डो में पाइप लाइन विस्तार के लिए पैसा मिल गया है। इस योजना से सिटी के कम से कम पांच लाख से अधिक पब्लिक को शुद्ध पानी मिलने लगेगा।
राजेश कुमार त्यागी, नगर आयुक्त