योगी 2.0 शासन शुरू होते ही जिला प्रशासन गोरखपुर एक्शन मोड पर आ गया है. सीएम सिटी को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए 2 अप्रैल 2.0 से बेजा कब्जों पर बुल्डोजर चलेगा. सिटी के 16 रूट को चिह्नित किया गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस संग मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम बनाई गई है। जो विभिन्न तिथियों में अतिक्रमण हटाएगी। बता दें, सिटी को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम विजय किरण आनंद की अध्यक्षता में 26 मार्च को मीटिंग हुई थी। इस दौरान सिटी डेवलपमेंट प्लान, सिटी डेवलपमेंट मोबिलिटी प्लान रोड, बाइंडिंग आईटीएमएस प्लान, पार्किंग प्लान, पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन प्लान समेत ट्रैफिक जाम पर चर्चा हुई थी। स्थानीय पब्लिक से लेना है फीडबैक


डीएम ने बताया, 2 अप्रैल से इन्क्रोचमेंट के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए रूट चिह्नित किए जा चुके हैं। डेट भी डिसाइड है। किस रूट पर किस डेट में अतिक्रमण मुक्त करवाना है। इसके लिए संयुक्त टीम का गठन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि संबंधित मजिस्ट्रेट का दायित्व होगा कि वह डेट वाइज अपनी टीम के सहयोग से आवंटित मार्ग पर अतिक्रमण हटवाने का कार्य करें। अतिक्रमण मुक्त होने के बाद स्थानीय लोगों से इसके लिए लिखित प्रमाण यानी फीडबैक भी लेंगे कि संबंधित मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है।इन रूट से हटाएंगे अतिक्रमण - डेट 1- जेपी हास्पिटल से नंदानगर तक - 2 अप्रैल

2- विश्वविद्यालय चौराहा, छात्रसंघ भवन, पैडलेगंज से सर्किट हाउस - 5 अप्रैल 3- छात्रसंघ से बेतियाहाता चौराहा से अलहदादपुर तिराहा टीपी नगर चौराहा - 7 अप्रैल 4- काली मंदिर तिराहा गोलघर, इंद्रा बाल विहार, कचहरी चौराहा से शास्त्री चौराहा - 8 अप्रैल 5- लेबर तिराहा से कौडिय़हवा इंडस्ट्रियल मोड़ - 12 अप्रैल 6- इंडस्ट्रियल मोड, स्प्रिंगर मोड से बरगदवां तिराहा - 16 अप्रैल 7- गणेश चौराहा से विजय चौराहा अग्रसेन तिराहा से टाउनहाल तिराहा - 19 अप्रैल 8- देवरिया बाइपास तिराहा, नहर पुलिया रुस्तमपुर, रुस्तमपुर चौराहा फलमंडी, टीपी नगर, हरबर्ट बंधा से राजघाट पुल तक - 20 अप्रैल 9- छात्रसंघ भवन चौराहा, कचहरी रोडवेज, अंबेडकर चौराहा, शास्त्री चौराहा, सदर हास्पिटल रोड, घोष कंपनी चौराहा - 21 अप्रैल 10 - असुरन चौराहा, एचएन सिंह चौराहा, राप्तीनगर चौराहा, खंजाची चौराहा - 22 अप्रैल 11- बस स्टेशन से रेलवे पुलिस चौकी से यातायात तिराहा - 23 अप्रैल 12- घोष कंपनी से रेती चौराहा - 27 अप्रैल 13- घोष कंपनी से नखास चौराहा - 27 अप्रैल 14- रेती चौक, नखास से बक्शीपुर चौराहा - 28 अप्रैल 15- बक्शीपुर चौराहा, अलीनगर चौराहा से गंगेज चौराहा - 29 अप्रैल 16- धर्मशाला चौराहा से जटाशंकर तिराहा से गंगेज चौराहा - 30 अप्रैलअतिक्रमणमुक्त कैंपेन में इन डिपार्टमेंट का अहम रोल - नगर निगम

- संबंधित थाना - यातायात पुलिस - मजिस्ट्रेटइन ऑफिसर्स की जिम्मेदारी - नगर निगम: ले। कर्नल सीपी सिंह, डॉ। मणिभूषण तिवारी, अमरेश बहादुर पाल, अविनाश प्रताप सिंह। - मजिस्ट्रेट: डिप्टी कलेक्टर राजेश चंद्र, अपर नगर मजिस्ट्रेट थर्ड रजत वर्मा, अपर नगर मजिस्ट्रेट फस्र्ट रोहित कुमार मौर्य, डिप्टी कलेक्टर दिग्विजय सिंह।वर्जनशहर को जाम से मुक्त करने के लिए टीम बनाई गई है। जो विभिन्न रुटों पर जाकर अतिक्रमण हटाने का कार्य करेंगी। इसके लिए डेट भी डिसाइड हैैं। यह अभियान 2 अप्रैल से शुरू होगा। विजय किरण आनंद, डीएम गोरखपुर

Posted By: Inextlive