जलसा सीरतुन्नबी की आज से होगी शुरुआत
GORAKHPUR : मियां साहब इस्लामियां इंटर कॉलेज का सालाना जलसा सीरतुन्नबी ख्फ् से ख्भ् नवंबर के बीच होगा। कॉलेज के प्रिंसिपल जफर अहमद खान ने बताया कि इसमें हजरत मौलाना रशीद और एमएमयू लॉ डिपार्टमेंट के प्रोफेसर शकील समदानी भी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि स्टेट लेवल पर होने वाले इस मुकाबले में कॉलेज और मदरसों की टीमें पार्टिसिपेट करेंगी। दोनों ही कैटेगरी में अलग-अलग मुकाबले ऑर्गेनाइज होंगे। कनवीनर मुख्तार अहमद ने बताया कि इस दौरान किरात, तकरीर, हदीस, नात और इस्लामिक क्विज के मुकाबलें होंगे। उन्होंने बताया कि ख्फ् नवंबर को स्थानीय प्राइमरी और मकतब से आए क्लास क् से भ् तक के स्टूडेंट्स के बीच किरात, हदीस, क्विज और नाम के मुकाबले होंगे। वहीं ख्ब् नवंबर को म् से 8 तक के स्टूडेंट्स के बीच किरात, हदीस, तकरीर और नातिया मुकाबला होगा। ख्भ् नवंबर को स्टेट के डिफरेंट स्कूल्स से आए इंटर कॉलेज और अरबी मदरसों के स्टूडेंट्स के बीच किराए, इंग्लिश स्पीच, उर्दू तकरीर और इस्लामी क्विज के मुकाबले होंगे। इसके फौरन बाद ही मौलाना खालिद के हाथों विनर्स को मेडल और शील्ड दिए जाएंगे।