- दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट की ओर से संडे को चेतना तिराहे पर ऑर्गेनाइज होगी एक्टिविटी

- सुबह 7 बजे से 10 बजे तक गोरखपुराइट्स को मिलेगा फन, मस्ती और फिटनेस का खजाना

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट की ओर से फन, फिटनेस और मस्ती की सजने वाली महफिल इस बार मोहब्बत के नाम होगी। वैलेंटाइन वीक के मौके पर इस बार गोरखपुराइट्स के लिए 'प्यार का कनेक्शन' थीम चुनी गई है। इसमें न सिर्फ फन, फिटनेस और मस्ती का खजाना मिलेगा, बल्कि संडे को ट्रैफिक फ्री रोड पर साइकिलिंग, डांस, स्पो‌र्ट्स के साथ कई डिफरेंट एक्टिविटीज में पार्टिसिपेशन का मौका भी मिलेगा। लास्ट वीक ऑर्गेनाइज हुई इवेंट में गोरखपुराइट्स ने जमकर मस्ती की थी और अपने फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स संग संडे को फनडे बनाया था।

ग्रुप में आए तभी तो मचेगा धमाल

अगर आप भी इस इवेंट में शामिल होना चाहते हैं, तो इसके लिए सोचना कैसा। बस अपने फैमिली मेंबर्स, फ्रेंड्स के संग ग्रुप में आए और इस इवेंट का हिस्सा बने। इसमें जहां आपके और आपकी फैमिली व फ्रेंड्स के लिए हेल्थ और फिटनेस के सभी साजो-सामान मौजूद रहेंगे। वहीं मस्ती के लिए भी काफी कुछ होगा। गोरखपुराइट्स इवेंट के दौरान बोर न हों, इसके लिए आपके होस्ट ने रॉक बैंड और मैजिशियन का भी इंतजाम करा रखा है। यह अपने हुनर से आपको एंटरटेन करने की कोशिश करेंगे।

फ्री ऑफ कॉस्ट है एंट्री

एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज लिए ऑर्गेनाइज होने वाली इस एक्टिविटी आपकी जेब ढीली नहीं कराएगी। संडे को फनडे बनाने के लिए ऑर्गेनाइज होने वाली 'जागरण कनेक्शन गोरखपुर' एक्टिविटी में एंट्री पाने के लिए आपको जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। अपने रीडर्स की फैसिलिटी को ध्यान में रखते हुए आपके फेवरेट न्यूजपेपर ने इस इवेंट में एंट्री के लिए न तो कोई एंट्री फीस रखी है और न ही इसके लिए आपको कोई फॉर्म या फॉर्मेल्टी करनी है। इवेंट में शामिल होने के लिए संडे के दिन सुबह 7 बजे बस आपको चेतना तिराहे तक पहुंचने की जहमत उठानी है।

यह एक्टिविटी होगी ऑर्गेनाइज -

जॉगिंग

जिम्नेजियम

एरोबिक्स जुम्बा

स्पो‌र्ट्स हब

हेल्थ एंड वेलनेस

लेमन रेस

टैलेंट जोन

मेमोरी लेन

आर्ट ऑफ लिविंग

किड्स प्ले जोन

डांस स्टेशन

रॉक बैंड

मैजिकल शो

मेहंदी

Posted By: Inextlive