- यूनिवर्सिटी के सामने पंत पार्क पर संडे बनेगा फन डे

GORAKHPUR : संडे मतलब मस्ती। वह भी दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट के साथ। ऐसा मौका भला कौन मिस करना चाहेगा? अगर पूरी मस्ती के साथ एंज्वॉय करना है तो आना न भूले संडे, ख्ख् फरवरी को पंत पार्क में। जहां मस्ती के साथ हंसती-गाती, खेलती सुबह का आगाज होगा। सुबह म् से 9 बजे के बीच जहां पंत पार्क में खूब धमाल होगा, वहीं इसके बाद व‌र्ल्ड कप में इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत होगी जिससे इस संडे की मस्ती कई गुना बढ़ना तय है।

इन आयोजन के साथ होगा संडे खास

संडे मॉर्निग, फन डे मॉर्निग की चौथी कड़ी में यह आयोजन डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के सामने पंत पार्क में किया जाएगा। लोगों के संडे को खास बनाने के लिए जागरण और आई नेक्स्ट ने कुछ खास और बिंदास अरेंजमेंट्स किए हैं। जॉगिंग, शतरंज, एरोबिक्स, फोटो फोबिया, टैलेंट जोन, जिम, रॉक बैंड, मेंहदी, योग, पासिंग बाल, मैजिक शो, क्लब हाउस बाउंसर, लेमन रेस, कैरम, पेंटिंग, डांस स्टेशन, नाटक, ताइक्वांडो, फायर ब्रेक, माइक्रो पेंटिंग, जिम्नास्टिक, साइकिलिंग और फिजियोथेरेपी की सुविधा होगी।

Posted By: Inextlive