यह है संडे को फन डे बनाने का 'कनेक्शन'
- दैनिक जागरण की ओर से 1 फरवरी को रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में ऑर्गेनाइज होगी 'कनेक्शन' एक्टिविटी
- कोई एंट्री फीस नहीं, सभी हो सकते हैं शामिल GORAKHPUR : मौसम का मिजाज सुहावना हो चुका है। ठंड भी कम हो रही है, ऐसे में मस्ती तो बनती है। गोरखपुराइट्स के संडे को फन डे बनाने के लिए दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट की ओर से क् फरवरी को 'जागरण कनेक्शन गोरखपुर' एक्टिविटी ऑर्गेनाइज की जाएगी। इस इवेंट में न सिर्फ गोरखपुराइट्स को संडे सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा, बल्कि इस दौरान उनकी पूरी फैमिली के लिए एंटरटेनमेंट और मस्ती का एक्स्ट्रा डोज मौजूद होगा। रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 7 बजे से ऑर्गेनाइज होने वाली इस एक्टिविटी में डांस, स्पोर्ट्स, परफॉर्मिग आर्ट के साथ फन और फिटनेस से रिलेटेड एक्टिविटी ऑर्गेनाइज की जाएगी। प्रोग्राम सुबह क्0 बजे तक जारी रहेगी, जिसमें एंट्री बिल्कुल फ्री है। क्या है जागरण कनेक्शनदैनिक जागरण और आई नेक्स्ट का 'जागरण कनेक्शन गोरखपुर' प्रोग्राम एक प्लेटफॉर्म है शहर भर के हर उम्र और तबके के लोगों को एक जगह इक ट्ठा क रने क ा जहां सभी मिलजुल कर मौज-मस्ती कर सकें। संडे का दिन इसलिए चुना गया है ताकि सब अपनी छुट्टी को फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के साथ एक नये अंदाज में सेलिब्रेट कर सकें। इसमें शामिल होने से पूरी पिकनिक का मजा मिलेगा, जहां हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ मौजूद होगा।
सिर्फ आने की देर है अगर आप भी जागरण क नेक्शन में शामिल होक र एक नये अंदाज में संडे सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो सिर्फ आपको रीजनल स्टेडियम तक पहुंचने की तकलीफ उठानी है। यहां आने पर ना तो आपको कोई एंट्री फीस देनी नहीं है ना ही दूसरी कोई फॉर्मेलिटी है। इस इवेंट की खास बात यह है कि यहां हर आम और खास आदमी इनवाइटेड हैं। यहां तक की शहर के सभी प्रशासनिक अधिकारी से लेकर पुलिस विभाग के लोग, जन प्रतिनिधि भी आपको यहां नजर आएंगे। इनके साथ आपको अपने मोहल्ले-कॉलोनी के लोग, कॉलेज के भूले- बिसरे लोग, वो लोग भी मिल सकते हैं जिनसे आपकी कम मुलाकात होती है। इंतजाम हमारा, पसंद आपकीस्टेडियम में मौज- मस्ती के लिए, देखने के लिए, सीखने के लिए और अपने टैलेंट का प्रदर्शन करने के लिए अलग-अलग जोन में बहुत कु छ रहेगा। अगर आप क ोई स्पोर्ट्स खेलना चाहते हैं तो खेल सकते हैं। हर तरह के खेल आपको यहां मिलेंगे। यदि गाना, डांस, फोटोग्राफी, पेंटिंग में इंटरेस्टेड हैं तो वो भी कर सकते हैं। योगा, मेडिटेशन, आर्ट ऑफ लीविंग के बारे में नया कुछ जानना चाहते हैं तो उसका भी इंतजाम है। साथ ही आप बचपन के गेम्स भी यहां खेल सकते हैं। जादूगरी के साथ रॉक बैंड और डांस ग्रुप के शो भी आपके मनोरंजन के लिए होंगे।