- दैनिक जागरण की ओर से 15 फरवरी को मेडिकल कॉलेज के स्पोर्टस स्टेडियम में आर्गेनाइज होगी 'कनेक्शन' एक्टिविटी

- कोई एंट्री फीस नहीं, सभी हो सकते हैं शामिल

GORAKHPUR: गुलाबी ठंड में मौसम अपना मिजाज बना चुका है। ऐसे में दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट क्भ् फरवरी को मेडिकल कॉलेज के स्पोर्टस स्टेडियम में सुबह म् बजे से 9 बजे तक 'जागरण कनेक्शन गोरखपुर' एक्टिविटी ऑर्गेनाइज की जाएगी। इसमें पार्टिसिपेशन बिल्कुल फ्री है। इस दौरान उनकी पूरी फैमिली के लिए एंटरटेनमेंट और मस्ती का एक्स्ट्रा डोज मौजूद होगा। प्रोग्राम ऑर्गेनाइज होने वाली इस एक्टिविटी में डांस, स्पो‌र्ट्स, परफॉर्मिग आर्ट के साथ फन और फिटनेस से रिलेटेड एक्टिविटी ऑर्गेनाइज की जाएगी। प्रोग्राम में कोई एंट्री फीस नहीं हैं।

क्या है जागरण कनेक्शन

दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट का 'जागरण कनेक्शन गोरखपुर' प्रोग्राम एक प्लेटफॉर्म है जिसमें शहर भर के हर उम्र और तबके के लोगों को एक जगह इक ट्ठा क रने क ा जहां सभी मिलजुल कर मौज-मस्ती कर सकें। संडे का दिन इसलिए चुना गया है ताकि सब अपनी छुट्टी फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के साथ एक नये अंदाज में सेलिब्रेट कर सकें। इसमें शामिल होने से पूरी पिकनिक का मजा मिलेगा, जहां हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ मौजूद होगा।

डॉक्टर्स करेंगे मस्ती, मरीज भी होंगे शामिल

सिटी के लोगों के बीच फन और मस्ती का रेला चलने के बाद मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स और मरीजों के बीच जागरण कनेक्शन पहुंच रहा है। मेडिकल कॉलेज के स्पोर्टस स्टेडियम में मौज- मस्ती के लिए, देखने के लिए, सीखने के लिए और अपने टैलेंट का प्रदर्शन करने के लिए अलग-अलग जोन में बहुत कु छ रहेगा। अगर आप क ोई स्पो‌र्ट्स खेलना चाहते हैं तो खेल सकते हैं। हर तरह के खेल आपको यहां मिलेंगे। यदि गाना, डांस, फोटोग्राफी, पेंटिंग में इंटरेस्टेड हैं तो वो भी कर सकते हैं। योगा, मेडिटेशन, आर्ट ऑफ लीविंग के बारे में नया कुछ जानना चाहते हैं तो उसका भी इंतजाम है। साथ ही आप बचपन में खेले जाने वाले गेम्स भी यहां खेल सकते हैं। जादूगरी के साथ रॉक बैंड और डांस ग्रुप के शो भी आपके मनोरंजन के लिए होंगे।

Posted By: Inextlive