-सोमवार होने के चलते पहले ही मुश्किल थी राह

-सपा के प्रदर्शन में जुटी ढेरों गाडि़यों के चलते हुई परेशानी

GORAKHPUR:

सपाइयों ने सोमवार को इलाज के लिए एम्स की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। लेकिन इस प्रदर्शन ने पब्लिक को जाम की बीमारी दे डाली। वैसे ही सोमवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है और सपा के इस प्रदर्शन ने कोढ़ में खाज का काम कर डाला। भारी तादाद में पहुंचे वाहनों को यहां-वहां खड़ा कर दिया गया था, जिससे मुश्किलें और बढ़ गई। शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे जाम के कारण लोगों को कड़ी धूप में सड़क पर तिलमिलाना पड़ा।

ध्वस्त रही ट्रैफिक व्यवस्था

सिटी में सोमवार को लगे जाम से ट्रैफिक व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त दिखी। जाम के दौरान ज्यादातर चौराहों पर लोग भगवान भरोसे ही नजर आए। कुछ जगहों को छोड़ दिया जाए तो कहीं ट्रैफिक पुलिस दिखी ही नहीं। कुछ चौराहों पर होमगार्ड्स गाडि़यों को निकालने के लिए मशक्कत करते देखे गए, लेकिन यह अपर्याप्त था।

कहीं भी खड़ी कर दी गाड़ी

सिटी के विभिन्न मार्गो पर जाम लगने का कारण सपा कार्यकर्ताओं द्वारा बेतरतीब और कहीं भी वाहनों को खड़ा कर देना था। सपा कार्यकर्ता सुबह बड़ी संख्या में बेतियाहाता स्थित पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए। कलेक्ट्रेट पर पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने कारण गेट नंबर दो पर ही कार्यकर्ताओं ने अपनी गाडि़यां खड़ी कर दी। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने ऑटो भी वहीं खड़े कर दिए। जिससे शास्त्री चौक पर जाम की स्थिति बनी रही। वहीं सिटी में कई और आयोजनों के चलने के कारण बेतियाहाता चौराहा, डीआईजी बग्ला, शास्त्री चौक, अम्बेडकर चौक, मोहद्दीपुर चौराहा, पार्क रोड पर घंटों जाम लगा रहा। इस जाम के दौरान सबसे गौरतलब बात ये रही कि कोई आगे बढ़कर गाडि़यों के जाम को हटवाने की कोशिश करता नहीं दिखा।

बॉक्स

झूठे वादों पर केंद्र को घेरा

राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला मुख्यालयों पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की वादखिलाफी के विरुद्ध प्रदर्शन किया। धरने को पार्टी महासचिव मनुरोजन यादव, नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, अवधेश यादव, कीर्तिनिधी पांडेय, अमरेंद्र निषाद, रजनीश यादव, मिर्जा कादरी बेग, संजय सिंह, विंदा देवी, सुशीला भारती आदि ने संबोधित किया। पार्टी की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन में पहुंचने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बाइक जुलूस में शामिल होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जुलूस में विधायक राजमती निषाद, प्रहलाद यादव, साधू यादव, चंद्रबली यादव, जियाउल इस्लाम, राजकुमारी देवी हरेंद्र यादव, राहुल गुप्ता, राघवेंद्र तिवारी राजू आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive