-व‌र्ल्ड अर्थ डे पर आईटीएम कॉलेज में दो दिवसीय संगोष्ठी

GORAKHPUR: व‌र्ल्ड अर्थ डे के मौके पर आईटीएम कॉलेज में अप्लॉयड साइंस की तरफ से दो दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। पहले दिन शुरू हुए संगोष्ठी का विषय वर्तमान परिदृश्य में केमिकल तथा पर्यावरण विज्ञान रहा। इस मौके पर चीफ गेस्ट डीडीयूजीयू एक्स वीसी प्रो। राधेमोहन मिश्रा रहे।

वॉटर लेवल की चिंता

आईटीएम स्टूडेंट्स की तरफ से दीप प्रज्जवलन के बाद चीफ गेस्ट प्रो। राधेमोहन मिश्रा ने वर्तमान समय में प्राकृतिक संसाधनों के निरंतर उपयोग से उत्पन्न चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि दिन-प्रतिदिन वॉटर लेवल के घटते जाने पर चिंता व्यक्त किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों को इससे संबंधित परंपरागत विधियों पर भी शोध करने की सलाह दी।

पेड़ लगाने की दी सलाह

संगोष्ठी के स्पेशल गेस्ट रहे मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रो। गोविंद पांडेय ने विश्व में कार्बनडाई आक्साइड के निरंतर वृद्धि पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि किसी भी रिहायशी एरिया में 33 प्रतिशत पौधे जरूरी हैं। इस पैमाने पर गोरखपुर और आस-पास केक्षेत्रो में पौधे काफी कम हैं।

शोधकर्ताओं ने लिया भाग

इसके बाद विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेज के अलावा टेक्नीकल कॉलेज से आए साइंटिस्ट्स और शोधकर्ताओं ने शोध पत्र पढ़े। संगोष्ठी में जल प्रबंधन एवं पर्यावरण विज्ञान कोराडान के क्षेत्र में चुनौतियां एग्रो केमिकल फूड सेफ्टी एवं पर्यावरण से संबंधित व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नीकल प्रो.वी.पी। पांडेय ने स्मार्ट पॉलीमर पर प्रकाश डाला।

स्टूडेंट्स को किया सम्मानित

कार्यक्रम के समन्वयक प्रो। आरपी मणि त्रिपाठी ने रासायनिक अभिक्रियाओं के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए बैक वांडिंग इन मेटल कार्बोनिल के बारे में बताया। वहीं आईटीएम कॉलेज के डायरेक्टर प्रो। डीएस दीखित ने 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रबंध समिति के संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, संयुक्त निदेशक, प्रो। गौरव सिन्हा, प्रो। केएन मिश्रा, प्रो। पीएन सिंह, डॉ। खालिदा हसन, डॉ। संत प्रसाद, डॉ। एआर त्रिपाठी, डॉ। एसके पांडेय, डॉ। आशुतोष मिश्रा, डॉ। सीएम त्रिपाठी, एके दास और एके सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive