आईटीएम के कनवोकेशन में बरसेगा गोल्ड
- आईटीएम में आयोजित 7वें दीक्षांत समारोह में अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वीसी करेंगे टॉपर्स को सम्मानित
- दीक्षांत समारोह को लेकर कॉलेज प्रशासन की तरफ से चल रही है जोर-शोर से तैयारियां GORAKHPUR: गीडा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 13 मार्च को सातवां कनवोकेशन आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विभिन्न ब्रांच के होनहारों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दीक्षांत समारोह के बाद स्टूडेंट्स कल्चरल परफॉर्मेस भी देंगे। इन होनहारों को सम्मानित करने के लिए अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहेंगे। सौम्या बनी कॉलेज टॉपरआईटीएम मैकेनिकल इंजीनियरिंग की की छात्रा सौम्या मिश्रा ने 83 परसेंट मार्क्स हासिल कर कॉलेज टॉप किया है। सेशन 2014-15 की ओवरऑल टॉपर रही सौम्या बताती हैं, कड़ी मेहनत और इमानदारी से पढ़ाई की जाए तो अच्छे मार्क्स लाना कोई बड़ी बात नहीं है। इस सफलता के लिए वह अपने पैरेंट्स और एचओडी, फैकेल्टी के साथ-साथ अपने फ्रैंड्स को क्रेडिट देती हैं। आईटीएम के डॉयरेक्टर प्रो। डीएस दीखित ने बताया कि मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रानिक्स, कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बीफार्मा और एमबीए के सेशन 2014-15 के स्टूडेंट्स को वीसी उपाधि प्रदान करेंगे। इसके अलावा सभी ब्रांच और सभी वर्ष के फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को मेडल और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
इन होनहारों को किया जाएगा सम्मानित नाम डिपार्टमेंट परसेंटेंज सौम्या मिश्रा एमई 83 परसेंट नंदिता यादव ईसी 79 परसेंट राहुल मिश्रा सीएस 78 परसेंट अमन श्रीवास्तव सिविल 77 परसेंट सनी सिंह बीफार्मा 76 परसेंट शिवांगी सिंह एमबीए 73 परसेंट दीपाली चौधरी आईटी 67 परसेंट