- स्टूडेंट का नाम काटे जाने पर स्टूडेंट ने प्रिंसिपल से की कंप्लेंट

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सर, टीचर ने मेरा नाम काट दिया है जबकि मैं डेली क्लास करने आता था। नाम काटने के बाद फिर नाम लिखने के लिए टीचर ने मुझसे दो हजार रुपए भी मांगे, लेकिन मैं रुपए देने में असमर्थ हूं। रेलवे कालोनी, असुरन स्थित आईटीआई कॉलेज के एक स्टूडेंट ने टीचर के खिलाफ रिटेन कंप्लेंट प्रिंसिपल से की। प्रिंसिपल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी है।

अटेंडेंस रजिस्टर से काट दिया नाम

असुरन स्थित आईटीआई कॉलेज में हरिकेश कुमार डीजल मैकेनिक ट्रेड में फ‌र्स्ट इयर का स्टूडेंट है। हरिकेश का आरोप है कि टीचर अजय सिन्हा ने उसका नाम अटेंडेंस रजिस्टर से काट दिया है। इस वजह से वो क्लास अटेंड नहीं कर पा रहा है। फ्राइडे को उसने मामले की रिटेन कंप्लेंट प्रिंसिपल राजेश राम से की है। स्टूडेंट ने अपनी कंप्लेंट में बताया है कि वह डेली क्लास करने आता था, लेकिन टीचर की ओर से यह बताया गया कि वह डेली क्लास करने नहीं आता है। जब नाम काटे जाने की वजह पूछने टीचर के पास गया तो उन्होंने रजिस्टर में नाम चढ़ाने के लिए दो हजार रुपए की डिमांड की। स्टूडेंट की कंप्लेंट पर प्रिंसिपल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने फोरमैन केश्वर यादव को मामले की जांच कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। जब इस संदर्भ में आरोपी टीचर से बात की गई तो उनका कहना था कि जब बच्चा क्लास में आएगा ही नहीं तो अटेंडेंस कहां से लगाएंगे। स्टूडेंट को कई बार मौका भी दिया था, लेकिन वह उसके बाद भी नहीं माना। रहा सवाल रुपए मांगने का तो यह निराधार आरोप है।

एक स्टूडेंट की ओर से टीचर के खिलाफ कंप्लेंट आई है। मामले की जांच करा रहे हैं। जो दोषी होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

राजेश राम, प्रिंसिपल, आईटीआई चरगांवा

Posted By: Inextlive